Gajlaxmi Rajyoga: गजलक्ष्मी राजयोग से बदलेगी किस्मत, धन से भर जाएगा घर, पुराने उधार से मिलेगी मुक्ति

  •  
  • Publish Date - August 6, 2023 / 09:08 PM IST,
    Updated On - August 6, 2023 / 09:08 PM IST

Dhanu Sankranti 2023

Gajlaxmi Rajyoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह नक्षत्र गोचर करता है तो उसका प्रभाव हमारे जीवन पर बहुत असर डालता है। व्यक्ति के जन्म से ही ग्रहों की स्थिति का प्रभाव उसके जीवन पर दिखना शुरू हो जाता है। व्यक्ति की कुंडली में राशि और ग्रहों की स्थिति से इस बात का पता लगाया जाता है. ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 50 साल बाद गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। इस दौरान आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं।

इन राशियों को होगा फायदा

मिथुन राशि

Gajlaxmi Rajyoga: प्रगति के ढ़ेर सारे सुंदर अवसर प्राप्त होंगे
चारो तरफ से लाभ का अवसर प्राप्त होगा
सलाह से धन कमाएंगे
जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है
अचानक यात्रा का योग बन रहा है
संतान सुख प्राप्त का योग बन रहा है

सावधानी – उतावलेपन में कोई कार्य ना करें
उपाय – हरा वस्त्र दान करें
लकी अंक – 6
लकी रंग – आसमानी
लक मीटर – 8

कर्क राशि 

मन को नियंत्रण में रखना श्रेयष्कर रहेगा
एकाग्र होकर अपने कार्य में ध्यान दें
प्रगति का योग बन रहा हैं
पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी
पदोन्नत्ति का योग बन रहा है

सावधनी – निगेटिव विचार मन में ना लाएं
उपाय – सफेद वस्त्र दान करें
लकी अंक -3
लकी रंग – पीला
लक मीटर -7

सिंह राशि 

Gajlaxmi Rajyoga: पराक्रम से सफलता मिलेगी
सन्तान से मन प्रसन्न रहेगा
न्यायालय से विजय
आय से ज्यादे व्यय से बचे

सावधानी – रोग एवं शत्रु को हल्के में ना लें, मध्यम मार्ग अपनावें
उपाय – लाल वस्त्र का दान करें
शुभ अंक -1
शुभ  रंग – लाल
लक मीटर -7

Keshkal News: गांजा तस्करी करते 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों की कार से जब्त किए करीब 126 किलो गांजा

कन्या राशि 

आय के संसाधन बढ़ेगे
नया व्यापार बढ़ेगा
पिता एवं ससुराल से धन लाभ
सन्तान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा

सावधानी – स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखे
उपाय – आज काले कुत्ते को रोटी एवंम गुण खिलावें
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – सी ग्रीन
लक मीटर – 6

तुला राशि  

संतुलित व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा
अनेक क्षेत्र से धन लाभ होगा
अचानक यात्रा होगी
भाग्य आपका साथ देगा

सावधानी – आलस्य का परित्याग करें
अपने समय का सदुपयोग करें
उपाय – जरूरतमंद को भोजन कराएं
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – नीला
लक मीटर – 8

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें