Actor Harish Pangan passed away
भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बालाघाट दौरे पर जाएंगे। वहां वे जनता को 677 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे और भूमि पूजन के साथ लोकार्पण भी करेंगे। सीएम की उपस्थिती में ही पेसा नियम की बुकलेट का विमोचन होगा। सीएम शिवराज का पूरा कार्यक्रम लामता कॉलेज मैदान में होगा। बताया जा रहा है कि जल यात्रा के साथ 55 गांव के लोग इस दौरान शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : ऐसे करें दिन की शुरुआत, हमेशा रहेंगे सेहतमंद और खुशहाल….