अयोध्या के महंत बोले- कांग्रेस से प्रभावित होकर बयान दे रहे स्वरूपानंद सरस्वती, राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त बहुत शुभ
अयोध्या के महंत बोले- कांग्रेस से प्रभावित होकर बयान दे रहे स्वरूपानंद सरस्वती, राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त बहुत शुभ
अयोध्या। राम मंदिर भूमि का पूजन के शुभ मुहूर्त को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अयोध्या में ज्योतिष पीठाधीश्वर द्वारका शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा 5 अगस्त की तिथि को अशुभ बताए जाने के बाद संतों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Read More News: इस तारीख के पहले बुलाया जाएगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र, दो सत्रों के बीच नहीं होना चाहिए 6 महीने से अधिक का गैप
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने 5 अगस्त को अच्छे मुहूर्त ना होने की बात कही है और कहा है कि भाद्र पक्ष में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है। भादो में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है और भादो का संपूर्ण माह पवित्र है।
Read More News: कम्प्यूटर बाबा का बड़ा ऐलान, गली- मोहल्ले घूमकर निकालेंगे ‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’
आगे कहा कि भगवान श्री राम का नाम लेने मात्र से ही सारे अमंगल नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इस मुद्दे पर स्वरूपानंद सरस्वती को चुनौती देते हुए संत परमहंस दास ने कहा कि इस मामले पर आकर मुझसे शास्त्रार्थ करें। उन्होंने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के कार्य में रोड़ा अटका रहे हैं। वे कांग्रेस से प्रभावित होकर वो ऐसा बयान दे रहे हैं।
वो(शंकराचार्य)कह रहे हैं कि मुहूर्त शुभ नहीं है। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि 5अगस्त को प्रधानमंत्री राम मंदिर भूमि का पूजन करेंगे। उस समय अभिजीत मुहूर्त/सर्वार्थ सिद्धि योग होगा। कांग्रेस से प्रभावित होकर वो ऐसा बयान दे रहे हैं: जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज, अयोध्या #यूपी https://t.co/8hdkCJCFuv pic.twitter.com/yhaqNwwvYY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2020
Read More News: प्रदेश अध्यक्ष सहित ये बड़े नेता नहीं करेंगे पार्टी की बैठकों में शिरकत, कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री के आए थे संपर्क में
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने बयान में कहा था कि ये चाह नहीं है कि हमें कोई ट्रस्टी या पदाधिकारी बनाया जाए। हम तो राम भक्त हैं। राम मंदिर कोई भी बनाता है सही ढंग से बनाता है तो हमें प्रसन्नता होगी पर ये सब उचित तिथि और उचित मुहुर्त में होना चाहिए। जिस मुहुर्त में ये हो रहा है ये अशुभ घड़ी है।
Read More News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- उपचुनाव के बाद बनेगी हमारी सरकार, किसानों के कर्ज होंगे माफ

Facebook



