People born on this date are lucky
People born on this date are lucky: अंकज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 को काफी लकी माना गया है। ऐसे जातक जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है। अंकज्योतिष के मुताबिक ऐसे लोगों का भविष्य बेहद उज्जवल होता है। अपने जीवनकाल में इन जातकों को कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं रहती। कामयाबी हमेशा इनके कदम चूमती है।
Read more: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो आज ही करें ये उपाय, इस खास फूल से दूर होगी सारी समस्याएं…
मूलांक 7 के लोग कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों और सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार बनाएं रखें, अन्यथा मनमुटाव हो सकता है। किसी भी कार्य को करते समय संयम बरतें। इस साल नौकरी में पदोन्नति के चांस सामान्य हैं। बात बिजनेस की करें तो थोड़ा सोच-विचार करके पैसा लगाएं वरना नुकसान होगा।
साल 2023 में मूलांक 7 केतु के प्रभाव में रहेगा। इसके चलते ऐसे जातकों को पेट से संबंधित समस्या से जल्द ही निदान मिलेगा, लेकिन कोई संक्रमण आपको परेशान कर सकता है इसलिए डॉक्टर से संपर्क बनाएं रखें।
Read more: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, धन-दौलत के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्की
People born on this date are lucky: मूलांक 7 के जातकों में एक बड़ी विशेषता होती है। इन लोगों में एकाग्रता की क्षमता कूट-कूट कर भरी होती है। इसके चलते जीवनभर खूब सफलता हासिल करते हैं। इन मूलांक के जातकों की सहनशीलता दूसरों से ज्यादा होती है। ऐसे लोग कठिन समय में भी शांतचित होकर काम करते हैं।