Ratna Jyotish: व्यापार और नौकरी में बंपर तरक्की दिलाता है ये रत्न! जानें नाम..कौन और कैसे करें धारण |

Ratna Jyotish: व्यापार और नौकरी में बंपर तरक्की दिलाता है ये रत्न! जानें नाम..कौन और कैसे करें धारण

बुध ग्रह मिथुन व कन्या राशि के स्वामी माने गए हैं। हालांकि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह अवश्य लेनी चाहिए या फिर कुंडली की जांच करवा कर ही रत्न को धारण करना चाहिए।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 03:44 PM IST, Published Date : September 9, 2022/2:39 pm IST

Ratna Jyotish: रत्न ज्योतिष में कई ऐसे रत्न है जिनका नाम और राशि के अनुसार लोगों पर असर होता है, ऐसा ही एक रत्न पन्ना है जिसे बुध ग्रह का रत्न माना गया है। मान्यता है कि पन्ना धारण करने से नौकरी व व्यापार में जबरदस्त तरक्की हासिल होती है। बुध ग्रह मिथुन व कन्या राशि के स्वामी माने गए हैं। हालांकि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह अवश्य लेनी चाहिए या फिर कुंडली की जांच करवा कर ही रत्न को धारण करना चाहिए।

पन्ना रत्न धारण करने के लाभ-

1. पन्ना रत्न धारण करने से जातक में आत्मविश्वास आता है और बुद्धि तेज होने लगती है।
2. नौकरी व व्यापार में तरक्की के लिए पन्ना धारण करना शुभ माना गया है।
3. पन्ना रत्न धारण करने से जातक के अधूरे काम पूरे होने की मान्यता है।
4. पन्ना रत्न के प्रभाव से जातक के बल में वृद्धि होती है। आरोग्य सुख की प्राप्ति होती है।
5. मान्यता है कि घर पर उचित स्थान पर पन्ना रत्न रखने से बरकत होती है। संतान सुख की प्राप्ति होती है।
6. मिथुन राशि के जातक पन्ना धारण करते हैं तो उन्हें वैवाहिक जीवन में परेशानियों का कम सामना करना पड़ता है।
7. कन्या राशि वालों को पन्ना रत्न धारण करने से पिता, नौकरी, व्यापार आदि में लाभ प्राप्त होने के योग बनते हैं।
8. पन्ना पहनने से जातक की बहन की जिंदगी में परेशानियां कम होने लगती हैं।

Ratna Jyotish:पन्ना धारण करने की विधि

पन्ने को चांद की अंगूठी में बनवाकर सीधे हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हरे धागे या चांदी की चेन के साथ लॉकेट के रूप में भी गले में धारण कर सकते हैं। पन्ने को बुधवार को प्रातरूकाल सबसे पहले गाय के कच्चे दूध एवं गंगाजल से अभिषेक करके धूप जलाकर बुध मंत्र की तीन माला जाप करते हुए धारण करना चाहिए। पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही पन्ना धारण करना चाहिए। पन्ना धारण करने का मंत्र है-ऊं बुम बुधाय नमः।

read more:पत्नी और बेटी के साथ घूमने निकला था व्यक्ति, रास्ते में दबंगों ने की ऐसी हरकत

read more:  Zomato Intercity Order: हैदराबाद से गुरुग्राम मंगाई बिरियानी का पैकेट देख कस्टमर हुआ हैरान, ट्वीटर पर लिख दी ये बात …जानें पूरी खबर