Sankashti Chaturthi 2025: 16 या 17 कब है संकष्टी चतुर्थी ? यहां देखें सही तिथि और पूजा का शुभ मूहुर्त

Sankashti Chaturthi 2025: 16 या 17 कब है संकष्टी चतुर्थी ? यहां देखें सही तिथि और पूजा का शुभ मूहुर्त

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 11:54 AM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 11:54 AM IST

Sankashti Chaturthi 2025/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 16 मई को रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी।
  • यह चतुर्थी भगवान गणेण को समर्पित है।
  • इस दिन कई मंगलकारी योग भी बन रहे हैं।

नई दिल्ली। Sankashti Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में हर महीने कई तरह के व्रत, अमावस्या आते हैं। जिनका अपना अलग ही महत्व होता है। जिसे पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है। ऐसे में हर माह के कृषण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। यह चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है। इस साल यह व्रत 16 मई, 2025 को है। इस दिन कई मंगलकारी योग भी बन रहे हैं, जिसका आपको बहुत लाभ मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूजा से लेकर सब कुछ।

Read More: Matrimonial Fraud: सोच-समझकर करें ऑनलाइन प्यार! जीवनसाथी डॉट कॉम में फर्जी नेवी अफसर ने महिला के साथ कर दिया ये कांड, लाखों में चुकानी पड़ी कीमत

शुभ मुहूर्त

इस साल संकष्टी चतुर्थी 16 मई को मनाई जाएगी। जो सुबह 4 बजकर 2 मिनट से शुरु होगी और अगले दिन 17 मई को सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त हो जाएगी।

Read More: Surajpur Crime News: छात्रा की हत्या कर जंगल में शव फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात की वजह आपको कर देगी हैरान

पूजा विधि

चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर गणेश जी की पूजा आरंभ करें। पूजा करने से पहले पूजा स्थान को गंगा जल से साफ कर गणपति की प्रतिमा स्थापित करें और विघ्नहर्ता को रोली, अक्षत, दूर्वा, लाल फूल, मोदक और धूप-दीप अर्पित करें। इस दौरान
‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें और अंत में संकटनाशन स्तोत्र या गणेश चालीसा का पाठ करें। शाम को पुनः पूजा व आरती करें और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा करें।

Sankashti Chaturthi 2025: महत्व

संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में संपन्नता बनी रहती है। इस दिन व्रत और पूजा करने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और गणेश जी की कृपा मिलती है।