Ramadan Mubarak Wish In Hindi/ Image Credit: freepik.com
रायपुर: Ramadan Mubarak Wish In Hindi: रमजान के पाक महीने का इस्लाम धर्म में बहुत ही ख़ास महत्त्व होता है। रमजान के महीने को खुदा की इबादत का महीना कहा जाता है और इसे नेकियों का महीना भी माना जाता है। इस साल रमजान 2 मार्च से शरू हुआ है। यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खास महत्व रखता है, जिसमें लोग रोजा रखते हैं, इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। इतना ही नहीं लोग अपने करीबियों, मित्रों और परिवारजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकामनाएं ढूंढ कर लाए हैं।
Ramadan Mubarak Wish In Hindi: तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस साल रमजान दिखाए।
Happy Ramadan 2025
सबर और इबादत का महीना,
रमजान का चांद रोशन हो गया,
रहमतों का मौसम बरसने लगा,
रब से यही दुआ है हमारी –
आपके घर में खुशियों का बसेरा हो सदा।
रमजान 2025 की मुबारकबाद।
इस मुकद्दस महीने के दरमियान
आपका ईमान मजबूत हो,
आपका ज़हन रोशन हो,
और आपकी रूह पाक हो।
रमजान 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों।
माह-ए-रमजान मुबारक…
Ramadan Mubarak Wish In Hindi: या अल्लाह!
हमें ताकत दें नेक राह पर चलने की,
हमें बरकत दे हर अच्छे काम में,
हमें रहमत दे दुनिया और आखिरत में।
रमजान मुबारक।
आपको रमजान का चांद मुबारक,
इस दुआ के साथ कि अल्लाह तआला,
आपकी जिंदगी की हर तमन्ना,
हर खुशी और हर दुआ कुबूल करें।
चांद रात मुबारक!
आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया,
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी,
सज रही है दुआओं की सवारी।
रमजान मुबारक 2025
Ramadan Mubarak Wish In Hindi: कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है,
प्यास लगती नहीं, इफ्तार गुजर जाता है।
हम सब गुनाहगारों की मग़फिरत करे अल्लाह,
इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है!
ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है,
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है।
रमजान मुबारक।
रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी।