दो दिन बाद खुल जाएगा शिर्डी साईं बाबा मंदिर, लेकिन काकड़ और सेज आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे भक्त

दो दिन बाद खुल जाएगा शिर्डी साईं बाबा मंदिर! Shirdi Sai Baba Mandir Will Open From October 7 for Devotee guideline Issued

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: October 5, 2021 8:50 pm IST
दो दिन बाद खुल जाएगा शिर्डी साईं बाबा मंदिर, लेकिन काकड़ और सेज आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे भक्त

शिर्डी: लंबे समय से मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे साईं भक्तों के लिए अच्छी खबर है। शिर्डी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने 7 अक्टूबर यानि नवरात्रि के पहले दिन से भक्तों के लिए मंदिर को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मंदिर प्रतिदिन 6.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक खुलेगा, इसी समय में ही भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे। प्रबंधन ने साई बाबा की रात के 10.30 पर होने वाली सेज आरती और सुबह के 4.30 पर होने वाली काकड़ आरती में भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी है।

Read More: जियो कस्टमर्स को डबल फायदा, इस रिचार्ज पर 119 रुपए का Cash Back, देर न करें ऑफर लिमिटेड समय के लिए

बता दें कि शिर्डी स्थित साईं मंदिर को कोरोना की पहली लहर के दौरान 17 मार्च 2020 को बंद किया गया था और फिर करीब नौ महीने बंद रहने के बाद 16 नवंबर 2020 को खोला गया और फिर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस साल अप्रैल में फिर बंद कर दिया गया था।

Read More: ये अठन्नी आपको एक झटके में दिला सकता है लाखों रुपए, जानिए कहां और कैसे बेच सकते हैं दुर्लभ सिक्का?

भक्तों को पालन करना होगा ये गाइलाइन

  • शुरू के दिनो में मंदिर में रोजाना 15 हजार भक्त ही साईं बाबा के दर्शन कर पाएंगे।

  • हर घंटे में 1150 भक्तो को दर्शन की अनुमति दी जाएगी।

  • इस तरह से क्रमवार एक दिन में 15 हजार भक्त दर्शन कर सकेंगे।

  • ऑनलाइन 5 हजार, ऑफलाइन 5 हजार और वीआईपी शुल्क के जरिए 5 हजार भक्त दर्शन कर पाएंगे।

  • बाबा के चढ़ावे के लिए आने वाले हार, फूल नारियल पर पांबदी लगी रहेगी।

  • गुरूवार शाम को बाबा की निकलने वाली पालकी पर रोक लगी रहेगी।

  • साईं बाबा मंदिर में सत्यनारायण पूजा और अभिषेक फिलहाल बंद रहेगा।

  • मंदिर में किसी को भी समाधि को छूने की अनुमति नही, सिर्फ हाथ जोड़कर निकलना होगा।

  • भक्तों के बीच 6 फुट का अंतर रखा जाएगा।

  • प्रशासन के नियमो के अनुसार 65 साल और 10 साल से कम उम्र के लोगो को मंदिर मे आने की मनाही होगी।

  • मंदिर को हर 2 घंटे में सानिटाइज किया जाएगा।