Publish Date - October 5, 2021 / 08:50 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST
शिर्डी: लंबे समय से मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे साईं भक्तों के लिए अच्छी खबर है। शिर्डी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने 7 अक्टूबर यानि नवरात्रि के पहले दिन से भक्तों के लिए मंदिर को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मंदिर प्रतिदिन 6.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक खुलेगा, इसी समय में ही भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे। प्रबंधन ने साई बाबा की रात के 10.30 पर होने वाली सेज आरती और सुबह के 4.30 पर होने वाली काकड़ आरती में भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी है।
बता दें कि शिर्डी स्थित साईं मंदिर को कोरोना की पहली लहर के दौरान 17 मार्च 2020 को बंद किया गया था और फिर करीब नौ महीने बंद रहने के बाद 16 नवंबर 2020 को खोला गया और फिर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस साल अप्रैल में फिर बंद कर दिया गया था।