साईं बाबा के मंदिर में लोगों ने पिछले साल 400 करोड़ रुपए से अधिक किया दान, नए साल पर टूटे सारे रिकॉर्ड

बीते साल भी शिर्डी में करोड़ों भक्तों ने साईं बाबा के दर्शन किए और चढ़ावा चढ़ाया! Shirdi Online Donation, Shirdi Online Donation

साईं बाबा के मंदिर में लोगों ने पिछले साल 400 करोड़ रुपए से अधिक किया दान, नए साल पर टूटे सारे रिकॉर्ड
Modified Date: January 6, 2023 / 04:29 pm IST
Published Date: January 6, 2023 4:29 pm IST

शिर्डी: Shirdi Online Donation  अहमदनगर जिले के शिर्डी में स्थिति साईं बाबा के मंदिर में हर साल कराड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। बीते साल भी शिर्डी में करोड़ों भक्तों ने साईं बाबा के दर्शन किए और चढ़ावा चढ़ाया। वहीं, नए साल में आठ लाख से अधिक भक्तों ने शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन किए। वहीं, साल के अंत में मंदिर ट्रस्ट ने साल 2022 के चढ़ावे और दान का खुलासा किया है।

Read More: ‘हमारा देश आजाद है, लेकिन पुरुष आजाद नहीं’, 5 साल में 35 बार भागी पत्नी, पोस्टर लेकर भीख मांग रहा शख्स

400 करोड़ से अधिक मिले दान

Shirdi Online Donation  श्री साई मंदिर ट्रस्ट के सीईओ राहुल जाधव के मुताबिक कुल 400 करोड़ 17 लाख 64 हजार 201 रुपये बीते साल दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। 25 दिसंबर के बाद नए साल के मौके पर ही 17 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि का दान आया। 400 करोड़ से अधिक के चढ़ावे में से 167 करोड़ 77 लाख एक हजार 27 रुपये सीधे दान पेटी में आए।और इसके अलावा दान काउंटर पर कटवाई जाने वाली रसीदों से 74 करोड़ 3 लाख 26 हजार 464 रुपये दान मिले।

 ⁠

Read More: इस अभिनेत्री के पास है 800 करोड़ रुपए की बिल्ली, दुनिया की तीसरी सबसे महंगी पेट की लिस्ट में है नाम शामिल

करोड़ों के सोने का चढ़ावा

ट्रस्ट को ऑनलाइन पेमेंट, मनी ऑर्डर, चेक आदि के माध्यम से 144 करोड़ 45 लाख 22 हजार 497 रुपये की राशि दान में मिली। इसमें सोने, चांदी आदि के आभूषणों का मूल्य भी शामिल है। 2022 में साईंबाबा को 26 किलो से अधिक सोना मिला। जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक थी। 330 किलोग्राम से अधिक चांदी मिली, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये थी।

Read More: टी20 टीम से बाहर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा! राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा इशारा 

31 दिंसबर को पूरी रात खुले रहे मंदिर के पट

कोविड संबंधी प्रतिबंधों में पूरी छूट मिले के बाद से 2022 में साईं मंदिर में भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह से प्रतिदिन 1 लाख से अधिक भक्त मंदिर में आ रहे हैं। 31 दिसंबर को मंदिर पूरी रात खुला रहा क्योंकि दर्शनार्थियों की संख्या इतनी थी, कि मंदिर बंद नहीं किया जा सका। भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले इस चढ़ावे का इस्तेमाल मंदिर ट्रस्ट जनहित के कामों में करता है।

Read More: गत चैंपियन बेल्जियम की हॉकी टीम पहुंची ओडिशा, 14 जनवरी को कोरिया के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मुकाबला, खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

इस काम में उपयोग होता है दान का पैसा

मंदिर ट्रस्ट में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की तनख्वाह के अलावा ट्रस्ट की तरफ से अस्पताल और एजुकेशन संस्थान चलाया जाता है। ट्रस्ट दो अस्पताल चलाता है जहां मरीजों को मुफ्त में इलाज और दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं। इसके अलावा, यह एक प्रसादालय चलाता है जहां प्रतिदिन 50,000 से 1 लाख से अधिक भक्तों को मुफ्त भोजन प्रदान किया जाता है।

Read More: AIIMS Recruitment 2023: AIIMS में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 1.42 लाख होगी सैलरी

मंदिर ट्रस्ट को इनकम टैक्स में मिली छूट

सीईओ राहुल जाधव ने कहा कि, ट्रस्ट मुफ्त शिक्षा प्रदान करने पर भी खर्च करता है और सामाजिक जिम्मेदारी के हिस्से के रूप में हम क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए धन का उपयोग करते हैं। एसएसएसटी ने राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये का दान दिया था। पिछले महीने ही शिरडी के श्री साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट को पिछले तीन साल में लगाए गए 175 करोड़ रुपये के आयकर भुगतान से छूट दी गई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"