Surya Ka Rashi Parivaratn: सूर्य के कुम्भ में प्रवेश के साथ पलट जायेगा इन पांच राशियों का भाग्य.. भर जाएगी सूनी गोद, घर पर लक्ष्मी का आगमन..
These 3 zodiac signs will get rich with Surya Ka Rashi Parivartan
Surya ka kumbh rashi parivaratn and Luck of these 5 zodiac sign will change: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों की कुल 360 डिग्री होती है। इस आधार पर प्रत्येक राशि 30 डिग्री की होती है। इसे भचक्र भी कहते हैं। सभी ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं। जिसे ग्रहों का राशि परिवर्तन अर्थात् गोचर (Gochar) कहा जाता है। ग्रहों के गोचर होने से हमारे जीवन में भी प्रभाव पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्य को आत्मविश्वास, मान-सम्मान, यश, राजा, उच्च पद और सरकारी सेवा का कारक माना गया है। मान्यता है कि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है और जातक राजा समान जीवन व्यतीत करता है। आइये जानते हैं राशियों पर इस गोचर का प्रभाव..
Surya ka kumbh rashi parivaratn
मेष राशि- व्यापार में बढ़ोतरी के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत
वृषभ राशि -दौड़ धूप की अधिकता लेकिन रूके काम बनेंगे, विदेश यात्रा का भी योग
मिथुन राशि -आपसी संपर्क बढ़ने के साथ ही प्रतिष्ठा होगी मजबूत
कर्क राशि – मानसिक अशांति के साथ धन खर्चे में बढ़ोतरी के आसार
सिंह राशि -पारिवारिक अशांति से मन अशांत रहेगा, प्रेम विवाह में सफलता के योग, संघर्ष बढ़ेगा
कन्या राशि – शत्रु कमजोर होंगे, मान-सम्मान में बढ़ोतरी,
तुला राशि -बुद्धि और विचारों में उग्रता के चलते काम अधूरे रहेंगे
वृश्चिक राशि – मान सम्मान में धीरे-धीरे कमी, वैवाहिक योग भी प्रबल योग
धनु राशि – फायदा होने के साथ ही प्रतिष्ठा में वृद्धि, संतान प्राप्ति क प्रबल योग
मकर राशि – नए कार्य बनेंगे, संघर्ष से मिलेगी सफलता, सरकारी जॉब का योग
कुंभ राशि – धन खर्चें की अधिकता रहेगी, संयम रखें, उधार से मुक्ति का योग
मीन राशि -मनोबल बनाए रखें कार्यों में सफलता, कारोबार में फायदे का योग

Facebook



