Surya Nakshatra Parivartan 2025
Surya Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का स्वामी, ग्रहों का सम्राट और पिता का प्रतीक कहा गया है, जबकि शनि उनके पुत्र हैं जो कर्मफल दाता और अनुशासन के प्रतीक हैं। जब पिता (सूर्य) पुत्र के नक्षत्र (अनुराधा) में प्रवेश करते हैं, तो यह दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग बनता है, जिसे “पिता-पुत्र मिलन योग” या “कर्म सिद्धि महायोग” कहा जाता है। 2025 में यह महत्वपूर्ण गोचर 19 नवंबर 2025 को हो रहा है, जब सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर अनुराधा नक्षत्र (शनि का नक्षत्र) में विराजमान होंगे। यह गोचर 3 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा, लेकिन इसका प्रभाव लंबे समय तक राशियों पर दिखाई देगा।
आपको बता दें कि सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन (गोचर) लगातार हर महीने होगा, जिसमें वह लगभग हर 13-15 दिन में एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस गोचर का विशेष महत्व इसलिए है क्योंकि सूर्य और शनि (पिता-पुत्र) के बीच प्राकृतिक शत्रुता है, लेकिन नक्षत्र स्तर पर यह युति सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। पिता-पुत्र की यह ‘मिलन यात्रा’ पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बिठाती है, जहां सूर्य की ऊर्जा, शनि की स्थिरता से मिलकर स्थायी सफलता का आधार तैयार करती है। आईये जानते हैं इस पिता-पुत्र की मिलन यात्रा से इन राशियों पर बरसेगा अपार धन..
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही खास रहेगा। अब तक जो काम अटके हुए थे, वे गति पकड़ेंगे। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी। ऑफिस में आपके निर्णयों की सराहना होगी। विवाह के लिए यह समय शुभ रहेगा। धन लाभ के मौके मिलेंगे। इस बीच विदेश यात्रा का प्लान बन सकता है।
सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा समय है। जो लोग सरकारी नौकरी या प्रमोशन की राह देख रहे हैं, प्रमोशन के लिए उन्हें चुना जा सकता है। नए लोगों से मुलाकात होगी। लंबी यात्रा के योग हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों का निपटारा होने से मन प्रसन्न रहेगा।
सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों को धन और निवेश से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सूर्य और शनि का मेल आपके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा। घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। यदि कुछ नया करने की भी सोच रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मजबूती आएगी।
Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।
इन्हें भी पढ़ें:-