luck of these zodiac sign will change and money will rain with surya dev kripa
मेष : ग्रहों की स्थिति संतोषजनक रहेगी। किसी भी स्थिति में संतुलन बनाए रख पाएंगे। परिवार के साथ समय बिताकर तरोताजा महसूस करेंगे। अगर किसी से वादा किया है तो उसे इस सप्ताह पूरा करें। ध्यान रखें कि कोई आपके सहज स्वभाव का फायदा न उठा लें।
मिथुन : पारिवारिक जीवन में सुख-दुःख की समानता रहेगी. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी । रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा। परिवार में शुभ कार्य होने की योग है। स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा। सामाजिक कार्य में बाधा, आर्थिक परेशानी होगी। दिमागी तनाव रहेगा।
मीन : आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। किसी रिश्तेदार से आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी। जीवनसाथी आज आपकी हर बात समझने की कोशिश करेंगे, इससे रिश्तों में नयापन आएगा। समाजिक कार्यो में सहयोग देने से आपको अच्छा फील होगा। घर से कलेश दूर हो जायेंगें। भाई-बहन के साथ घर पर मूवी देखने का प्लान बनाएंगे।