Monday Ka Rashifal। Image Credit: IBC24 File Photo
Neechbhang Rajyog: आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। वहीं कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। वहीं नीचभंग राजयोग के लाभ से आज इन राशियों को मिलेगा दोगुना फायदा।
कन्या राशि- बुध के नीचभंग राजयोग का कन्या राशि के जातकों को अनेक प्रकार से लाभ पहुंचाएगा। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं। प्रमोशन और वेतन वृद्धि की संभावना भी बनी हुई है। आय में वृद्धि होगी और रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग बन रहे हैं।
तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए यह योग करियर और नौकरी के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। ऑफिस में आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा, जिससे वरिष्ठ अधिकारी खुश होंगे। नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है। व्यापारियों को जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। धन संबंधित मामलों में सुधार होगा।
मकर राशि- बुध के नीचभंग राजयोग से मकर राशि के जातक बेहद लाभान्वित होंगे। इन राशि के जातकों को करियर, नौकरी और व्यापार से धन बरसेगा। विदेश व्यापार से भी फायदा हो सकता है। इनकम में अच्छी वृद्धि होगी।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API