Surya Grahan: 2 अगस्त लगेगा सूर्यग्रहण, इस दिन अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया! दिन में हो जाएगा रात
Surya Grahan: 2 अगस्त लगेगा सूर्यग्रहण, इस दिन अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया! दिन में हो जाएगा रात
Surya Grahan/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Surya Grahan अगर आपको भी तारे, ग्रह और आकाश की दुनिया भाती है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, 2 अगस्त 2027 को एक बेहद दुर्लभ सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा। जिसमें दोपहर के समय पूरे आसमान पर अंधेरा छा जाएगा। यह सूर्यग्रहण 6 मिनट 23 सेकंड तक चलेगा। यह 21वीं सदी के सबसे लंबे और महत्वपूर्ण सूर्यग्रहणों में से एक माना जा रहा है। जिसके बाद 100 साल तक यानी 2114 तक आपको ये दोबारा देखने को नहीं मिलेगा।
Surya Grahan आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को अटलांटिक महासागर से शुरु होगा, जो साउथ स्पेन और उत्तरी अफ्रीका से होता हुआ जाएगा और सऊदी अरब के जेद्दा और मक्का से भी इसकी छाया गुजरेगी।
ये सूर्यग्रहण 2 अगस्त 2027 को अटलांटिक महासागर से शुरु होगा, जो साउथ स्पेन और उत्तरी अफ्रीका से होता हुआ जाएगा और सऊदी अरब के जेद्दा और मक्का से भी इसकी छाया गुजरेगी। इसके अलावा यमन और सोमालिया के कुछ हिस्सों में भी ग्रहण दिखाई देगा।
कहां-कहां दिखेगा ग्रहण?
इन देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण: मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, मिस्र, सऊदी अरब, यमन, सूडान, सोमालिया, स्पेन और ओमान सहित कुल 10 देश। न्यूफ़ाउंडलैंड, कनाडा में एक छोटा आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देगा?

Facebook



