जल्द बदलने वाली है इन राशि वालों की तकदीर, व्यापार और नौकरी में मिलेगी तरक्की

These 5 Zodiac Sign Will Change with Dhana yoga आज का दिन वृषभ राशि वालों को मिलेगी सफलता, सिंह राशि वालों को रखना होगा धैर्य

जल्द बदलने वाली है इन राशि वालों की तकदीर, व्यापार और नौकरी में मिलेगी तरक्की

Luck of these four zodiac sign will shine with Dhruva Yoga

Modified Date: August 6, 2023 / 07:19 pm IST
Published Date: August 6, 2023 7:19 pm IST

These 5 Zodiac Sign Will Change with Dhana yoga : आज का दिन वृषभ राशि वालों को मिलेगी सफलता, सिंह राशि वालों को रखना होगा धैर्य, वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा मान सम्मान और कुंभ राशि वालों को गुड न्यूज़ मिलेगी। क्योंकि आज बेहद ही खास धन योग बन रहा है। मंगल मेष या वृश्चिक के समान जब लग्न में हो और चंद्रमा से युक्त या दृष्ट हो।

Read more: झाड़ू-गमला लेकर इस अंदाज में दोस्तों संग नजर आए अक्षय, फ्रेंडशिप डे पर वायरल हुआ मस्ती भरा वीडियो 

लग्न से 5वीं राशि शुक्र की राशि है और शुक्र तथा शनि क्रमशः 5वें तथा 11वें स्थान पर स्थित हैं। धन योग इंगित करता है कि आप अपने पूरे जीवन में कितनी मात्रा में धन अर्जित करेंगे। आपने बचपन से ही बहुत सारी संपत्ति देखी है और मरने तक आप और भी बहुत कुछ देखेंगे। आपका जीवन विलासितापूर्ण होगा और आप कोई साधारण एवं मध्यमवर्गीय व्यक्ति नहीं होंगे। आपको अपनी चीजें रॉयल पसंद हैं।

 ⁠

मेष राशि

चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मक चिनत बढ़ेगा। बॉस व सीनियर्स कि शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में मत लाए। वासी, सुनफा और शुक्ल योग के बनने से बिजनेसमैन को पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है, ऑफर अच्छा है तो स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है। स्टूडेंट्स को अपने विचारों को शुद्ध करते हुए चलना होगा, नेगेटिव प्लैनेट्स मार्ग से भटका सकते हैं।

कुंभ राशि

आज अपने एनर्जी लेवल पर ध्यान दें, गुस्सा बिल्कुल ना करें। सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करते हुए आगे बढ़ें। वर्कप्लेस में कोई बड़ा निर्णय लेंगे, मेहनत अनुसार फल भी मिलेगा, न्याय विभाग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा। पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, बच्चों से संबंधित कोई गुड न्यूज़ मिलेगी।

वृश्चिक राशि

आज मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें, किसी भी निर्णय को जल्दबाज़ी में ना पड़ें। चांदी के ग्लास में पानी पीने से क्लैरिटी मिलेगी। वर्कप्लेस में कोई बड़ी अचीवमेंट होगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहेंगे। किंतु नज़र दोष से बचें, सॉल्ट वॉटर बाथ से प्रोटेक्शन मिलेगी।

Read more: इस टॉप मॉडल की बोल्ड अदाओं ने चलाया फैंस पर जादू, सिजलिंग साड़ी पहन दिए सेक्सी पोज, बढ़ाया इंटरनेट का पारा 

तुला राशि

आज आपको अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखना होगा, बेवजह के तनाव में समय व्यर्थ ना करें। आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव आएगा, धैर्य बनाए रखें और ईश्वर पर पूरा भरोसा रखें। पर्सनल लाइफ में सिर्फ सोच बदलने से परिस्थिति में सुधार आएगा, मेडीटेशन ज़रूर करें।

कर्क राशि

These 5 Zodiac Sign Will Change with Dhana yoga : आज हेल्थ को लेकर सावधानी बरतें, डाइजेशन बिगड़ सकता है, बाहर का खाना अवॉइड करें और हाइड्रेटेड रहें। व्यर्थ के तनाव से दूर रहें। वर्कप्लेस में स्थान परिवर्तन हो सकता है, यात्रा के योग बन रहे हैं। पर्सनल लाइफ में काम का प्रेशर बढ़ेगा, सूझ बूझ का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में