24 घंटे में असर दिखाते हैं लाल किताब के ये टोटके! करते ही रातोंरात होता है चमत्कार

Lal Kitab ke Totke: लाल किताब के उपाय कुछ लोगों को देखने में अत्यंत सामान्य से अतार्किक जरूर लग सकते हैं किंतु वे होते चमत्कारिक और शीघ्र प्रभाव दिखाने वाले हैं। ऐसे ही कुछ चमत्कारिक और अचूक उपाय लाल किताब में भी बताए गए हैं।

24 घंटे में असर दिखाते हैं लाल किताब के ये टोटके! करते ही रातोंरात होता है चमत्कार

Lal Kitab Upay

Modified Date: January 10, 2023 / 09:21 pm IST
Published Date: January 10, 2023 9:21 pm IST

Lal Kitab ke Totke: नई दिल्ली। यदि आपके कार्य-व्यवसाय में उन्नति नहीं हो पा रही, परिवार में आर्थिक अभाव बना हुआ है। कोई न कोई संकट आपको घेरे हुए है और आपके घर को किसी की नजर लग ही जाती है। बिना वजह व्‍यक्ति निराशा, थकान अनुभव करे. बार-बार आर्थिक नुकसान हो, घर का कोई ना कोई सदस्‍य हमेशा बीमार ही रहे, तो इसके पीछे नकारात्‍मक शक्तियां या किसी की बुरी नजर लगना कारण हो सकता है। इसलिए इससे छुटकारा पाने करे लिए आपको लाल किताब के उपाय, टोटके अवश्य अपनाना चाहिए।

Lal Kitab Ke Totke: बंद किस्मत का ताला खोलेंगे लाल किताब के ये चमत्कारी टोटके, एक बार जरूर ट्राई करें ये उपाय 

ढेरों समस्‍याओं से छुटकारा दिलाएंगे लाल किताब के ये टोटके

कामों में आ रही रुकावट के लिए

Lal Kitab ke Totke: यदि आपके कामों में बार-बार रुकावट आ रही हो, आर्थिक तंगी हो तो बुधवार के दिन सप्त धान्य (सात प्रकार के अनाज) का दान करना चाहिए। अमावस्‍या, पूर्णिमा या जब भी मौका लगे किसी सफाईकर्मी को दान देते रहें।

 ⁠

करियर में सफलता के लिए 

Lal Kitab ke Totke: करियर में सफलता नहीं मिल रही हो, बार-बार रुकावट आ रही हो तो नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मरने के बाद घर में इतने दिनों तक रहती है आत्‍मा, जानिए इसके पीछे की वजह

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए

Lal Kitab ke Totke: आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए अपने पर्स की जेब हमेशा चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा रखें। चाहें तो इसे घर या व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान के धन स्‍थान पर रख लें, बहुत धन लाभ होगा। रोज पहली रोटी गाय को खिलाएं। इससे देवी-देवताओं की कृपा से जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है। इसके बाद रोजाना कुत्ते को रोटी खिलाएं। यदि काले कुत्ते को रोटी खिलाएं तो बेहतर है।

घर में सकारात्‍मकता के लिए

Lal Kitab ke Totke: पीपल, बरगद, नीम और केले की जड़ में रोज जल चढ़ाएं। चींटी को आटा-शक्‍कर, पक्षियों को दाना डालें। इससे जीवन की तमाम बाधाएं-संकट दूर होते हैं। सफेद, काला या दोरंगी कंबल गरीबों को दान करें। घर में सुबह-शाम कपूर जलाएं। इसस घर में सकारात्‍मकता रहती है।

February Love Rashifal 2023 : फरवरी महीने में इन 4 राशियों की लव लाइफ होगी आसान, जीवन में आएगी प्यार की बहार

तनाव से राहत के लिए

Lal Kitab ke Totke: यदि तनाव हो तो तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं। अगले दिन सुबह उसे बाहर फेंक दें। तनाव से राहत मिलेगी। तनाव और नकारात्‍मकता से बचने के लिए हफ्ते में कम से कम बार नहाने के पानी में एक चम्‍मच समुद्री नमक मिलाकर स्‍नान करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में