Lal Kitab Ke Totke: बंद किस्मत का ताला खोलेंगे लाल किताब के ये चमत्कारी टोटके, एक बार जरूर ट्राई करें ये उपाय

lal kitab Ke Totke: लाल किताब के उपाय कुछ लोगों को देखने में अत्यंत सामान्य से अतार्किक जरूर लग सकते हैं किंतु वे होते चमत्कारिक और शीघ्र प्रभाव दिखाने वाले हैं। ऐसे ही कुछ चमत्कारिक और अचूक उपाय लाल किताब में भी बताए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 10:58 PM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 10:58 PM IST

Lal Kitab Upay

नई दिल्ली। lal kitab Ke Totke: यदि आपके कार्य-व्यवसाय में उन्नति नहीं हो पा रही, परिवार में आर्थिक अभाव बना हुआ है। कोई न कोई संकट आपको घेरे हुए है तो आपको लाल किताब के उपाय, टोटके अवश्य अपनाना चाहिए। लाल किताब के उपाय कुछ लोगों को देखने में अत्यंत सामान्य से अतार्किक जरूर लग सकते हैं किंतु वे होते चमत्कारिक और शीघ्र प्रभाव दिखाने वाले हैं। ऐसे ही कुछ चमत्कारिक और अचूक उपाय लाल किताब में भी बताए गए हैं। आज कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में बात करेंगे, जिससे आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी और धन, दौलत की बरसात होने लगेगी।

Lohri 2023: लोहड़ी के पर्व पर क्या है आग जलाने का कारण..? जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजन विधि

lal kitab Ke Totke: लाल किताब के ये चमत्कारी उपाय जरूर करें

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

हनुमान जी आपके संपत्ति विवाद और आर्थिक तंगी दूर करेंगे। इसके लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर उनको लाल रंग का चोला अर्पित करें।

संकट और कष्ट दूर करने के लिए

शनिवार के दिन किसी कांसे के बर्तन या कटोरे में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें, फिर इस तेल को शनि मंदिर में रख दें। ऐसा करने से जीवन में आए सभी संकट, कष्‍ट, बीमारियां खत्‍म होने लगती हैं।

कब्ज की समस्या दूर करने के लिए रोजाना करें इस चीज का सेवन, तुरंत मिलेगा आराम

रोजाना हरा चारा खिलाए

लाल किताब के अनुसार, गाय को रोजाना हरा चारा खिलाने से जीवन की तमाम समस्‍याएं दूर होती हैं और घर में सुख-शांति आती है. इसके साथ ही इंसान का दुर्भाग्य भी सौभाग्‍य में बदल जाता है. गाय को रोज रोटी-गुड़ खिलाना भी काफी फायदा पहुंचाता है।

पक्षियों को दाना डालें

रोजाना पक्षियों को दाना डालने से समस्‍याओं से बहुत राहत मिलती है। इस काम को धर्म-शास्‍त्रों में बहुत शुभ माना गया है। पक्षियों को दाना-पानी देने से कुंडली के कई ग्रह दोष भी दूर होते हैं।

Viral Video : जमीन पर पैर पटकते अजीबोगरीब तरीके से झटके मार रही थी महिला, वीडियो देख हैरान जाएंगे आप

घर में रखें फिश एक्वेरियम

घर में फिश एक्वेरियम रखने से तरक्‍की में आ रही रुकावट दूर होती है। इसके साथ ही धन हानि की समस्या से भी निजात मिलती है। घर में फिश एक्वेरियम रखने से बरकत होने लगती है। हालांकि, घर में एक्वेरियम रख रहें हो तो इसमे हमेशा 5 गोल्डन फिश के साथ 1 या 2 काली मछली रखें। किसी मछली के मरने के बाद उसे बाहर निकालकर उसमें तुरंत दूसरी डाल दें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें