इन 3 राशियों पर मेहरबान हैं देवी लक्ष्मी, बदल जाएगी किस्मत…

इन 3 राशियों पर मेहरबान हैं देवी लक्ष्मी, बदल जाएगी किस्मत : these zodiac-sign will become- rich today maa laxmi will shower wealth

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Small business will change your luck

नई दिल्ली । ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। ग्रह और नक्षत्र के चाल के मुताबकि सभी राशियों की किस्मत बनती और बिगड़ती रहती है। आज हम आपको उन तीन राशियों के बारें में बताने जा रहे है। जिनकी किस्मत आज सूर्य की तहर चमकेगी। आज वृषभ, कर्क और तुला राशि वाले को बेहद लाभ होने वाला है। उनके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को भी मिलेगी।

 

Read more :  मशहूर पत्रकार की केन्या में हत्या, दर्ज था देशद्रोह और राजद्रोह का मामला 

 

वृषभ

विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है।
रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे।
नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे।
शांति के लिए –
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
हल्दी, नारियल का दान करें…
गणपति का पूजन करें…

Read more : आज सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का दिन, लेकिन मिथुन राशि वालों को रहना होगा सावधान, आएगी कोई बड़ी मुसीबत

कर्क

लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा।
सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।
कष्टों से बचाव के लिए –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…
रूद्राभिषेक करें…

 

Read more :  जल संसाधन विभाग का बड़ा बयान, कहा- कोयना बांध को कोई खतरा नहीं 

 

तुला

व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे।
पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे।
गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा।
दोषों की निवृत्ति के लिए –
चावल, दूध, दही का दान करें…
दुर्गासप्तशती का पाठ करें…..