यह भी पढ़े : लड़कियों के मुकाबले लड़के क्यों पिछड़ रहे हैं, विश्वविद्यालयों को इस पर अनुसंधान करना चाहिए : राज्यपाल
सर्दियों में खाएं तिल
many benefits of eating sesame and tilkut; मुख्य रूप से तिल सफेद और काले होते हैं. सफेद तिल का सेवन आमतौर पर सर्दियों में गुड़ के साथ खाया जाता है. यह कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. वहीं गुड़ के लड्डू खाने से सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़े : दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत-पे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर से कहा : विनम्र बने रहें
बालों और स्किन के लिए भी हेल्दी
many benefits of eating sesame and tilkut: तिल और गुड़ के लड्डूओ का सेवन करने से बालों की गुणवत्ता बढ़ाती है और स्किन को हेल्दी रखता है. तिल में मौजूद प्रटीन, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम से सेहत के लिए बेहद फायेदमंद माना जाता है. इसलिए मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ के लड्डू खाने का और दान करने का प्रचलन है.
यह भी पढ़े : Super 7 PM : सरकारी कर्मचारियों को Kamal Nath ने दी चेतावनी। 7 Big News Today । MP TOP News
दिल के लिए अच्छा
many benefits of eating sesame and tilkut: तिल के बीज मैग्नीशियम में हाई होते हैं जो लो ब्लड प्रेशर में काफी मदद करता है. इसके अलावा इनके एंटीऑक्सीडेंट हार्ट हेल्थ के लिए प्लाक बिल्डअप को रोकने में मदद करता है. इसलिए सर्दियों में तिल और गुड़ के लड्डू खाने चाहिए.