आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान हनुमान, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप….

आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे हनुमान : These three zodiac signs will become rich today....

  •  
  • Publish Date - December 27, 2022 / 05:02 AM IST,
    Updated On - December 27, 2022 / 05:07 AM IST

mahalabh yog

मिथुन राशि- शिक्षा के मामले में अच्छी सफलता मिलेगी। कोई पुरस्कार सम्मान भी मिल सकता है. इस वर्ष कारोबार और नौकरी में स्थिरता आएगी। नए कारोबार की शुरुआत के बारे में विचार किया जा सकता है. पूरे वर्ष भगवान शिव की उपासना करें।

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान हनुमान, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप….

वृश्चिक राशि : घर के वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग और मार्गदर्शन से आप कोई खास निर्णय लेने में सहजता महसूस करेंगे। बातचीत के माध्यम से किसी मसले का हल व समाधान मिल जाएगा। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नेगेटिव- किसी के व्यक्तिगत मामले में बिन मांगे सलाह ना दें, अन्यथा आपकी मान-हानि हो सकती हैं। नजदीकी संबंधी की मदद करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें। भावावेश और उसी के कारण किसी से तकरार ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान हनुमान, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप….

सिंह राशि :  आज बुद्धि का भरपूर इस्तेमाल करेंगे जिस से आज धन आगमन के योग बन रहे हैं। कोई पुराना अटका हुआ पैसा वापस आ सकता है। जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आज स्वस्थ्य का विशेष ध्यान रखें। खानपान गलत होने से तबीयत का ध्यान रखने की जरूरत है। रिलेशनशिप को और भी मजबूत बना सकते हैं थोड़ा बाहर घूमने जाकर।

 

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान हनुमान, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप….