एक हफ्ते में बदलेगी इन पांच राशिवालों की किस्मत, लव लाइफ में होंगे हैरान कर देने वाले बदलाव

Weekly Love Horoscope: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 06:30 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 06:30 PM IST

Weekly Love Horoscope

नई दिल्ली : Weekly Love Horoscope: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार, शादी और रिलेशनशीप का आंकलन किया जाता है। इस हफ्ते 29 जुलाई से 4 अगस्त तक पांच राशि के जातकों की लव लाइफ में चौंका देने वाले बदलाव होंगे।

यह भी पढ़ें : Payal Malik New Video : क्या अरमान मलिक से तलाक लेगी पायल? वीडियो में बिलख-बिलख कर रोते हुए कही ये बात 

इन पांच राशिवालों की बदलेगी लाइफ

मेष

Weekly Love Horoscope: इस सप्ताह बाहरी दुनिया और मांगों पर बढ़ते फोकस के कारण कपल्स को क्वालिटी टाइम बिताने की कमी का अनुभव हो सकता है। सितारे बताते हैं कि आने वाले दिनों में आपके और आपके पार्टनर के बीच बहुत सारी गंभीर बातों पर चर्चा होगी। आपके पास एक-दूसरे के लिए टाइम भी नहीं होगा। यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह सिचूऐशन ज्यादा दिनों के लिए नहीं है। सही स्ट्रैटिजी के साथ, आपके रिलेशन में रोमांस जारी रखना संभव है।

सिंह

दिल के मामलों में उत्साह लाने के लिए इस सप्ताह सितारे संरेखित हैं। आप अपने आस-पास के किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं – शायद कोई टीममेट या क्लास मेट। यह उभरता आकर्षण एक दिलचस्प कनेक्शन का कारण बन सकता है। सावधानी से आगे बढ़ें, खासकर अगर वर्कप्लेस पर रोमांस कर रहे हों। ध्यान दें कोई भी नया रिश्ता आपकी जिम्मेदारियों में हस्तक्षेप न करे।

यह भी पढ़ें : Haseen Jahan New Post Viral : ‘आप दिल लगाने के काबिल नहीं’..! हसीन जहां से किसने कहा ऐसा? मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आया ये शख्स 

तुला

Weekly Love Horoscope: इस सप्ताह आपके जीवन में प्रेम का आगमन दिखेगा। अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं, तो स्ट्रॉंग इमोशनल कनेक्शन के लिए तैयार रहें। कम्यूनिकेशन जरूरी रहेगा और आप एक्सप्रेस कर सकते हैं कि आप कैसा महसूस करते हैं। अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो यूनिवर्स की एनर्जी का इस्तेमाल रोमांटिक डिनर प्लान करने या अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज तैयार करने में करें। सिंलग लोगो के लिए किसी सहकर्मी के साथ एक दिलचस्प कनेक्शन बन सकता है।

वृश्चिक

ये सप्ताह रोमांस से भरपूर रहेगा। आपकी लव लाइफ में कई बदलाव हो सकते हैं। अगर आप सिंगल हैं, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को पसंद करने लगेंगे, जिसके जीवन में आपकी ही तरह प्रॉब्लम्स हो। यह कपल्स के लिए अपने रिलेशन को मजबूत करने और यह पक्का करने का भी एक अच्छा समय है कि उनका विश्वास कायम रहे। अपनी फीलिंग्स के प्रति सच्चे रहें। अपनी एक्सपेक्टेशन्स के बारे में अपने साथी को धोखा न देने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें : Mahindra Thar Roxx: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन लॉन्च होगी महिंद्रा थार 5-डोर Roxx, कंपनी ने जारी किया धमाकेदार टीजर 

कुंभ

Weekly Love Horoscope: इस सप्ताह के दौरान, सितारे आपके रोमांटिक मामलों में एक नई मीनिंग देने के लिए एक साथ आएंगे। अगर आप सिंगल हैं, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति अट्रैक्शन फील कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था। अगर आपके मन में किसी के बारे में अच्छी फीलिंग्स आती है और नया रिश्ता बनाने का मौका है, तो ऐसा ही करें। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए इमोशनली कनेक्ट होने का खास मौका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp