Kamika Ekadashi 2024 Vrat : कब है कामिका एकादशी? नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
Kamika Ekadashi 2024 Vrat Date : सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी।
Putrada Ekadashi 2025। Image Credit: IBC24 File Image
नई दिल्ली। Kamika Ekadashi 2024 Vrat Date : साल की सभी 24 एकादशियों में कामिका एकादशी का विशेष महत्व है, क्योंकि देवशयनी एकादशी के दिन 4 महीने के लिए भगवान विष्णु के सो जाने के बाद यह पहली एकादशी है। सावन के महीने में पड़ने कारण से भी यह महत्वपूर्ण है। मान्यता है कि इस एक एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी सहित भगवान शिव और मां पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त
Kamika Ekadashi 2024 Vrat Date : हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 31 जुलाई को शाम 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। यानी 31 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी। साथ ही इसका पारण 1 अगस्त को होगा।
कामिका एकादशी व्रत महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार, कामिका एकादशी का पालन करने से पापों का नाश होता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इससे भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पूजन विधि
- सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें।
- जिसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- फिर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
- उनके समक्ष दीपक, धूप, पुष्प और नैवेद्य अर्पित करें।
- साथ ही तुलसी के पत्तों से भगवान विष्णु की पूजा करें।
- जिसके बाद कामिका एकादशी की कथा सुनें।
- व्रत के दौरान फलाहार करें।

Facebook



