Ekadashi 2026 Dates: कब है साल 2026 की पहली एकादशी? जानिए अधिकमास में दोहरी व्रत का रहस्य…

हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत बहुत खास है। इस दिन तुलसी की मंझरी, धूप-दीप से भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए। दशमी और एकादशी के नियमों का पालन करना शुभ माना जाता है, जिससे मनोवैज्ञानिक शांति और धार्मिक पुण्य की प्राप्ति होती है।

Ekadashi 2026 Dates: कब है साल 2026 की पहली एकादशी? जानिए अधिकमास में दोहरी व्रत का रहस्य…

(Ekadashi 2026 Dates / Image Credit: IBC24 News File)

Modified Date: November 28, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: November 28, 2025 4:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एकादशी सालभर में कुल 24 बार आती है।
  • यह ग्यारहवीं तिथि होती है, जिसे ग्यारस भी कहते हैं।
  • व्रत करने वाले को वैकुण्ठधाम की प्राप्ति होती है।

Ekadashi 2026 Dates: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि को अत्यंत पवित्र माना जाता है। यह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि होती है, जिसे ग्यारस भी कहा जाता है। इस दिन व्रती तुलसी की मंझरी से भगवान विष्णु का पूजन करता है और धूप-दीप से आराधना करता है। दशमी और एकादशी के नियमों का पालन करना शुभ माना जाता है।

एकादशी व्रत का तरीका

एकादशी के दिन उपवास करना और रात में जागरण करना अत्यंत पुण्यकारी है। व्रती भगवान विष्णु के भजन, गीत और नृत्य करके रातभर जागते हैं। इस व्रत के माध्यम से मनुष्य के पाप नष्ट होते हैं और उसे वैकुण्ठधाम की प्राप्ति होती है।

एकादशी की तिथि का निर्धारण

कभी-कभी एकादशी की तिथि को लेकर भ्रम हो सकता है। ऐसी स्थिति में ध्यान दें कि अगर पहले दिन दिन और रात दोनों में एकादशी है और दूसरे दिन केवल प्रातःकाल एकादशी है, तो पहली तिथि को त्यागकर दूसरी तिथि का व्रत करना चाहिए। यह नियम दोनों पक्षों कृष्ण और शुक्ल के लिए समान है।

 ⁠

साल 2026 में एकादशी की सूची

एकादशी का नाम तिथि
षटतिला एकादशी 14 जनवरी 2026
जया एकादशी 29 जनवरी 2026
विजया एकादशी 13 फरवरी 2026
आमलकी एकादशी 27 फरवरी 2026
पापमोचिनी एकादशी 15 मार्च 2026
कामदा एकादशी 29 मार्च 2026
वरुथिनी एकादशी 13 अप्रैल 2026
मोहिनी एकादशी 27 अप्रैल 2026
अपरा एकादशी 13 मई 2026
पद्मिनी एकादशी 27 मई 2026
परम एकादशी 11 जून 2026
निर्जला एकादशी 25 जून 2026
योगिनी एकादशी 10 जुलाई 2026
देवशयनी एकादशी 25 जुलाई 2026
कामिका एकादशी 9 अगस्त 2026
श्रावण पुत्रदा एकादशी 23 अगस्त 2026
अजा एकादशी 7 सितंबर 2026
परिवर्तिनी एकादशी 22 सितंबर 2026
इन्दिरा एकादशी 6 अक्टूबर 2026
पापांकुशा एकादशी 22 अक्टूबर 2026
रमा एकादशी 5 नवंबर 2026
देवुत्थान एकादशी 20 नवंबर 2026
उत्पन्ना एकादशी 4 दिसंबर 2026
मोक्षदा एकादशी 20 दिसंबर 2026

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।