Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी व्रत आज, भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Worship Goddess Lakshmi during Kamika Ekadashi fast हिन्दू पंचांग के अनुसार, वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 09:06 AM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 09:06 AM IST

Worship Goddess Lakshmi : Kamika Ekadashi 2023: हिन्दू पंचांग के अनुसार, वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहा है। जिसका अर्थ है कि चार महीने भगवान विष्णु योग निद्रा में रहेंगे। लेकिन चातुर्मास की अवधि में पूजा-पाठ, व्रत इत्यादि का विशेष महत्व है। बता दें कि सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन चातुर्मास का दूसरा एकदशी व्रत अर्थात कामिका एकादशी व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक के सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और व्यक्ति को कुयोनि प्राप्त नहीं होती है। आइए जानते हैं, कब रखा जाएगा सावन मास का प्रथम एकादशी व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा महत्व?

Read more: गुरुवार को करें विष्णु जी के इन मंत्रों का जाप, बरसेगा धन और कट जाएंगे सारे पाप 

कामिका एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 12 जुलाई को शाम 05 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी। साथ ही इस तिथि का समापन 13 जुलाई को शाम 06 बजकर 24 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में कामिका एकादशी 13 जुलाई 2023, गुरुवार के दिन रखा जाएगा। पंचांग में बताया गया है कि एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी 14 जुलाई सुबह 05 बजकर 32 मिनट से सुबह 08 बजकर 18 मिनट के बीच किया जा सकेगा।

Read more: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, गुरु देंगे अपार धन और वैभव, करियर में भी होगी खूब तरक्की

कामिका एकादशी व्रत का महत्व

Worship Goddess Lakshmi : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित कामिका एकादशी व्रत रखने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही एकादशी व्रत के दिन विधिवत पूजा-पाठ करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस विशेष दिन पर दान-धर्म का भी विशेष महत्व है। इसलिए इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न, धन या वस्त्र का दान करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके विशेष दिन पर तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी का स्पर्श भूलकर भी ना करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें