K. Vijay Kumar IPS Padma Shri: वीरप्पन को मौत के घाट उतारने वाले इस चर्चित IPS को पद्म पुरस्कार.. नक्सलवाद के खात्मे के लिए कर चुके है काम

K. Vijay Kumar IPS Padma Shri Award: उन्होंने विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) में सेवा दी और दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सुरक्षा प्रदान की। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) का गठन किया और उसका नेतृत्व किया।

K. Vijay Kumar IPS Padma Shri: वीरप्पन को मौत के घाट उतारने वाले इस चर्चित IPS को पद्म पुरस्कार.. नक्सलवाद के खात्मे के लिए कर चुके है काम

K. Vijay Kumar IPS Padma Shri || Image- CRPF Twitter

Modified Date: January 26, 2026 / 02:42 pm IST
Published Date: January 26, 2026 2:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वीरप्पन एनकाउंटर के नायक के विजय कुमार
  • ऑपरेशन कोकून का सफल नेतृत्व
  • पद्म श्री से सम्मानित सुपर कॉप

नई दिल्ली: तमिलनाडु के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के विजय कुमार को रविवार को सिविल सेवा श्रेणी में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। (K. Vijay Kumar IPS Padma Shri) अपने सेवाकाल में उन्होंने देश के सबसे बड़े हत्यारे, डाकू वीरप्पन की कहानी को ख़त्म करने में सबसे अहम् भूमिका निभाई थी।

वीरप्पन के खिलाफ किया ऑपरेशन का नेतृत्व

73 साल के आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार को “सुपर कॉप” के नाम से जाना जाता है। 2004 में ऑपरेशन कोकून का नेतृत्व करने वाले के विजय कुमार ने ही इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया था और उनकी ही अगुवाई में वीरप्पन का आतंक ख़त्म हुआ था।

जानें किन पदों पर रहें तैनात

इस बड़ी उपलब्धि के बाद उन्होंने कई शीर्ष पदों पर कार्य किया। 2010 से दो वर्षों तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक रहें। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी कार्य किया, विशेष रूप से वामपंथी उग्रवाद को ख़त्म करने के लिए उन्होंने राण नीतिक तौर पर सरकार की मदद की। (K. Vijay Kumar IPS Padma Shri) उन्हें 2018 में जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किया गया था, जबकि वे कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक भी रहे। तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के इस अधिकारी ने 2022 में सक्रिय पुलिस सेवा से विराम ले लिया हालाँकि वह 2012 में ही रिटायर हो चुके थे।

एसपीजी में भी दी अहम सेवाएं

उन्होंने विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) में सेवा दी और दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सुरक्षा प्रदान की। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) का गठन किया और उसका नेतृत्व किया।

X पर “द “सुपर कॉप” ऑनर्ड” शीर्षक से एक पोस्ट में सीआरपीएफ ने कहा, “एक जीवंत आदर्श को हार्दिक सलाम… सीआरपीएफ महानिदेशक जीपी सिंह और सभी रैंक भारत की आंतरिक सुरक्षा को नया रूप देने वाले दूरदर्शी को हार्दिक बधाई देते हैं।” सीआरपीएफ ने कहा कि चेन्नई पुलिस आयुक्त से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक तक का उनका करियर नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। “यह पूरे बल के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।”

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown