Republic Day Parade Raipur Live: राज्यपाल रमेन डेका ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी, जनता को दिया खूबसूरत संदेश
Republic Day Parade Raipur Live: देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। राज्यपाल रमेन डेका ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया।
Republic Day Parade Raipur Live/Image Credit: CG DPR
- रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन।
- प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने किया ध्वजारोहण।
- 117 टुकड़ियों ने पुलिस परेड ग्राउंड में की परेड।
Republic Day Parade Raipur Live: रायपुर: आज देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया (Republic Day Parade Raipur Live) । राज्यपाल रमेन डेका ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। (Republic Day Parade Raipur Live) इस अवसर पर देश की सुरक्षा, अनुशासन और एकता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।
राज्यपाल रमेन डेका ने जनता को दी गणतंत्र दिवस की बधाई (chhattisgarh republic day)
Republic Day Parade Raipur Live: राज्यपाल रमेन डेका ने 77 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, यह पवित्र अवसर हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता को सहेजते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है। गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा तथा हमारे संवैधानिक मूल्य समृद्ध विश्व विरासत का प्रतीक है। हम सबका सौभाग्य की है कि हम विश्व के सबसे बड़े और सबसे सुंदर गणतंत्र में निवास करते हैं।
उन्होंने कहा कि, हम ऐसे लोककल्याणकारी राज्य में रह रहे हैं जहां सामाजिक आर्थिक न्याय के साथ ही अच्छा स्वास्थ्य और पोषण जैसी जरूरत को पूरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ इन्हें लागू करने में मॉडल राज्य है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की उपलब्धि बताते हुए कहा कि देश के 19% से अधिक आयरन का उत्पादन हम करते हैं। (Republic Day Parade Raipur Live) 20 – 20 प्रतिशत सीमेंट , एल्यूमिनियम और कोयले का उत्पादन हमारे प्रदेश में होता है और हम देश का पावर हब बनने की ओर अग्रसर है।
हमारी नई औद्योगिक नीति ने प्रदेश में निवेश के लिए नई संभावनाएं पैदा की है , 7 लाख 83 हजार रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव राज्य को मिला है। नियद नेल्ला नार योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने नक्सलियों की पुनर्वास की नई नीति तैयार की है 2 सालों में 2500 से अधिक नक्सलियों ने समर्पण किया है।
जल संकट से निपटना हमारी चुनौती: राज्यपाल
Republic Day Parade Raipur Live: राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में जल संकट से निपटना भी हमारी चुनौती है। राज्य सरकार का कई स्तर पर काम कर रही है हम नदियों को जोड़ने के लिए सर्वे प्रारंभ कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज के समय की अहम समस्या है। माइक्रो प्लास्टिक का प्रदूषण इस सीमा तक पहुंच गया है कि रिसर्च में मां के दूध में भी इसके कण मिले है (chhattisgarh republic day) । राज्यपाल रमेन डेका ने संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का शुभ दिन राष्ट्र के लिए नए संकल्प लेने का भी दिन होता है। आज ये संकल्प लें कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी पूरी भागीदारी देंगे।
कुल 117 टुकड़ियां हुई शामिल (Republic Day Parade Raipur Live)
Republic Day Parade Raipur Live: समारोह की परेड में कुल 117 टुकड़ियां शामिल हुई। इनमें सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा बल (ITBP), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और विशेष आमंत्रित उत्तरप्रदेश पुलिस की टुकड़ी शामिल है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (पुरुष एवं महिला), (Republic Day Parade Raipur Live) छत्तीसगढ़ पुलिस (पुरुष), जेल पुलिस (पुरुष), नगर सेना (पुरुष एवं महिला) तथा एनसीसी के बॉयज और गर्ल्स कैडेट्स भी परेड का हिस्सा रहें। परेड के दौरान पुलिस डॉग स्क्वायड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
‘जन-गण-मन’ की जय.. बिलासपुर से सीएम साय और उज्जैन से सीएम मोहन यादव #LIVE#26January #JaiHind #RepublicDay #RepublicDay2026 #DrMohanYadav #VishnuDeoSai @vishnudsai @DrMohanYadav51 https://t.co/NqPmbdwRyI
— IBC24 News (@IBC24News) January 26, 2026
पुलिस के अधिकारियों और जवानों को किया जाएगा सम्मानित (cg republic day 2026)
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जो देशभक्ति और सामाजिक संदेशों को दर्शाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका विशेष एवं सराहनीय सेवा के लिए पुलिस के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित भी किया। (Republic Day Parade Raipur Live) समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।
दुनिया देखेगी भारत की ताकत
Republic Day Parade Raipur Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ब्रह्मोस और आकाश हथियार प्रणालियां, गहन मारक क्षमता वाला ‘सूर्यास्त्र’ रॉकेट लॉन्चर प्रणाली और अर्जुन युद्धक टैंक मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस परेड में पहली बार नवगठित ‘भैरव लाइट कमांडो’ बटालियन और शक्तिबन रेजिमेंट, ज़ांस्कर पोनी और बैक्ट्रियन ऊंट हिस्सा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि एक और नई पहल के तहत 61 कैवेलरी के घुड़सवार दस्ते के जवान युद्धक साजो-सामान में नजर आएंगे, जबकि स्वदेशी प्लेटफॉर्म समेत सेना की प्रमुख परिसंपत्तियां जवानों के साथ ‘चरणबद्ध युद्ध संरचना’ में कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ेंगी।
सेना की 61वीं घुड़सवार रेजिमेंट पारंपरिक रूप से औपचारिक परेड में सशस्त्र बलों की अग्रणी टुकड़ी रही है, जो औपचारिक वर्दी और आकर्षक टोपी पहने सदस्यों के लिए जानी जाती रही है। अधिकारियों ने बताया कि भारत सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा, जिसमें नवगठित इकाइयां और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तैनात प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल शामिल हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Rajasthan News: गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस को मिली सफलता, इस जगह से जब्त की 10 हजार किलो विस्फोटक, जानें क्या थी आरोपी की प्लानिंग
- MP Weather Update: प्रदेश में फिर लौटी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने घोषित किया कोल्ड डे, जानें कौनसे शहरों में होगी मावठा
- cg weather update today: बढ़ने वाला है तापमान, कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल, किस दिन से पड़ेगी भीषण गर्मी, सब कुछ जानें यहां


Facebook


