#SarkarOnIBC24: दिल्ली में जारी है CM फेस पर रार, AAP का वार, BJP का पलटवार

Delhi New CM 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी के सिर जीत का ताज सजा है। 8 फरवरी को आए चुनाव परिणामों

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 11:57 PM IST

Delhi New CM 2025/ Image Credit: IBC24

नई दिल्ली: Delhi New CM 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी के सिर जीत का ताज सजा है। 8 फरवरी को आए चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 48 सीटों के साथ दिल्ली में बंपर जीत दर्ज की। जीत के बाद जश्न भी मना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और दिल्ली के विकास का विजन भी पेश किया, लेकिन अभी तक दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? ये क्लियर नहीं है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर तंज कस रही है और कह रही है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री और मंत्री बनने को लेकर अंतर्कलह मची है।

Delhi New CM 2025: तो इधर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि- जनता ने आप को पूरी तरह से नकार दिया है। जिसके चलते वो नकारात्मक राजनीति कर रही है। साथ ही BJP ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय नेतृत्व में सक्षम सरकार बनेगी और दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।