#SarkarOnIBC24 : चुनावी ‘घड़ी’.. लगी योजनाओं की ‘झड़ी’, Arvind Kejriwal का दांव, जिताएगा चुनाव

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लगता है आप पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है।

#SarkarOnIBC24 : चुनावी ‘घड़ी’.. लगी योजनाओं की ‘झड़ी’, Arvind Kejriwal का दांव, जिताएगा चुनाव

Delhi Assembly Election 2025 / Image Credit : IBC24

Modified Date: December 22, 2024 / 11:58 pm IST
Published Date: December 22, 2024 11:58 pm IST

नई दिल्ली : Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लगता है आम आदमी पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल धड़ा-धड़ नई-नई स्कीम लॉन्च करते जा रहे हैं। महज 26 दिनों के अंदर केजरीवाल 5 स्कीम लॉन्च कर चुके हैं। जिसके केंद्र में महिला, बुजुर्ग, युवा और ऑटो रिक्शा चालक तक शामिल हैं। अरविंद केजरीवाल ने अब अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत दिल्ली सरकार दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी और उनके आने-जाने का खर्च भी इसमें शामिल होगा। दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव है। देश में इस समय डॉ. अंबेडकर को लेकर महौल गरम है साफ है अरविंद केजरीवाल इस योजना के जरिए दलित सेंटीमेंट को भुनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। हालांकि केजरीवाल को फोकस समाज के हर वर्ग पर है, जिसे जिनकी योजनाओं के लाभार्थी वर्गों के हिसाब से समझा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Saurabh Sharma की काली कमाई.. सियासी पारा हाई, Congress-BJP में वार-पलटवार 

केजरीवाल ने लॉन्च की ये पांच बड़ी स्कीम

21 नवंबर: 5 लाख लोगों को प्रतिमाह ₹2500 पेंशन…
10 दिसंबर: ऑटो चालकों के लिए 4 बड़ी घोषणाएं..
12 दिसंबर: महिलाओं के लिए 1000 रुपए प्रति माह..
18 दिसंबर: 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज..
22 नवंबर: दलित बच्चों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम..

 ⁠

यह भी पढ़ें :  #SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही Mahtari Vandana Yojana की राशि, BJP-Congress आमने सामने 

वहीं केजरीवाल की इस रणनीति को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग तेज हो गई है।

Delhi Assembly Election 2025:  अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दलित समाज का कोई बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रह जाए। डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं। दलित का कोई बच्चा दुनिया की किसी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चहता है तो वह सिर्फ उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले, पढ़ाई का खर्चा और आने-जाने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।”

उन्होंने कहा, “अंबेडकर ने विदेशों में पढ़ाई कर डबल पीएचडी की है। आजाद भारत में किसी बच्चे को फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सरकारी अफसरों के ऊपर भी यह योजना लागू होगी। भाजपा और अमित शाह ने जो अंबेडकर का मजाक उड़ाया उसका जवाब हम इस योजना से दे रहे हैं।”

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.