CG Nikay Chunav 2025/ Image Credit : IBC24
रायपुर: CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है और अब कांग्रेस के हेलीकॉप्टर की एंट्री को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार तकरार शुरु हो गई है। निकाय पॉलिटिक्स में क्या है हेलीकॉप्टर वाला एंगल, जिस पर छिड़ा है सियासी दंगल।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के चुनाव प्रचार की तस्वीर सामने आई है। उड़नखटोले में सवार होकर बैज, निकाय चुनाव में बीजेपी से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रचार अभियान को धार देने वो हवाई सफर पर निकल चुके हैं। बैज उड़नखटोले में सवार हुए तो सूबे में सियासी रार भी छिड़ गई। बीजेपी ने कांग्रेस और बैज पर हमला करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। साथ ही नसीहत दे डाली कि- हवा की बजाय जमीन पर रहें।
CG Nikay Chunav 2025: चुनाव से पहले बीजेपी ने बैज के हेलीकॉप्टर शॉट पर तंज कसा, तो PCC चीफ दीपक बैज ने इसे बीजेपी की जलन बता दिया और खुद , बीजेपी को अपना घर देखने की सलाह दे डाली।
शहर सरकार के लिए चुनावी चौसर बिछ चुकी है। शह और मात का खेल भी जारी है। चुनाव प्रचार और वार-पलटवार के बीच, अब हेलीकॉप्टर की एंट्री से कांग्रेस ने , नया एंगल दे दिया है। कांग्रेस के उड़नखटोले को बीजेपी, भ्रष्टाचार की देन बता रही तो कांग्रेस भी बीजेपी को आईना दिखा रही। खैर, बैज का हेलीकॉप्टर शाट्स निकाय चुनाव में कितना कारगर होगा, ये तो 15 फरवरी को ही क्लियर होगा, जब EVM से जनादेश का पिटारा खुलेगा।