#SarkarOnIBC24 : ‘शिव’ के गढ़ में पटवारी..सियासत भारी, पदयात्रा पर बवाल.. साख का सवाल?
MP By-Poll Election 2024 : PCC चीफ जीतू पटवारी खुद को साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। लगातार हार भी उनका मनोबल नहीं तोड़ पाई है।
MP By-Poll Election 2024
भोपाल : MP By-Poll Election 2024 : PCC चीफ जीतू पटवारी खुद को साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। लगातार हार भी उनका मनोबल नहीं तोड़ पाई है। मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है। जहां पार्टी की जीत पक्की करने के लिए जीतू ने पदयात्रा पर निकलने का फैसला किया है, लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही जीतू पर सियासी हमले तेज हो गए हैं।
MP By-Poll Election 2024 : विधानसभा, लोकसभा और फिर अमरवाड़ा में हुए उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए किसी सदमे से कम नहीं रहे। लगातार हार के गहरे जख्म सहला रही कांग्रेस को जरुरत है एक अदद जीत की। जो कांग्रेसियों को आशा-उम्मीद की किरण पैदा करे। उसी जीत और आशा की किरण की तलाश में निकले हैं जीतू पटवारी जो कभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आते हैं तो कभी उनके साथ टिफिन पार्टी करते। जीतू ने अब बुदनी और विजयपुर में पदयात्रा पर निकलने का फैसला किया है ताकि आम वोटरों के साथ कांग्रेस कनेक्ट हो सके।
बात अगर विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट के चुनावी समीकरणों की करें। विजयपुर सीट कांग्रेस के ही खाते मे रही है। रामनिवास रावत इस सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन रावत पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। उनके मोहन सरकार में मंत्री बनने और इस्तीफे से ये सीट खाली हुई है।दूसरी ओर बुधनी बीजेपी का गढ़ है। पूर्व सीएम और कृषि मंत्री शिवराज सिंह लगातार 5 बार बुदनी से जीतते चले आ रहे हैं। बीजेपी के इस गढ़ को भेदना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है।
MP By-Poll Election 2024 : जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस में बिना टीम के कप्तान है। अकेले अपने दम पर वो कांग्रेस की नैय्या कितनी पार लगा पाते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उनकी पदयात्रा पर सियासी हमले तेज हो चले हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जहां जीतू पर तंज कस रहे हैं। वहीं पीसी शर्मा जैसे वरिष्ठ कांग्रेसियों से पटवारी को समर्थन भी मिल रहा है।
विजयपुर कांग्रेस का गढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ बुदनी में बीजेपी का दबदबा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रामनिवास का दलबदल कांग्रेस को नुकसान पहुंचाता है या फिर विक्टम कार्ड खेलकर कांग्रेस विजयपुर सीट बचा ले जाती है। जहां तक बुदनी का सवाल है यहां 95 फीसदी बूथों पर बीजेपी जीतती चली आ रही है। जाहिर है कांग्रेस के कप्तान जीतू पटवारी के लिए ये चुनाव भी आसान नहीं रहने वाला। इस उपचुनाव के नतीजे का असर उनके सियासी भविष्य पर भी असर जरूर डालेगा।

Facebook



