#SarkarOnIBC24: ‘भांचा राम’ पर सियासी संग्राम, राम वन गमन परिपथ की जांच, बढ़ी सियासी आंच

Politics On Ram In CG: छत्तीसगढ़ में राम एक बार फिर से सियासत के केंद्र में आ गए हैं। सूबे की पिछली भूपेश सरकार 5 साल तक भांचा राम की दुहाई देती रही

#SarkarOnIBC24: ‘भांचा राम’ पर सियासी संग्राम, राम वन गमन परिपथ की जांच, बढ़ी सियासी आंच

Politics On Ram In CG / Image Credit: IBC24

Modified Date: January 25, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: January 25, 2025 11:29 pm IST

रायपुर: Politics On Ram In CG: छत्तीसगढ़ में राम एक बार फिर से सियासत के केंद्र में आ गए हैं। सूबे की पिछली भूपेश सरकार 5 साल तक भांचा राम की दुहाई देती रही और ये कहते थकती नहीं थी कि रामवनगमन का प्रोजेक्ट उसने लॉन्च किया। अब बीजेपी की नई सरकार इसी रामवनगमन प्रोजेक्ट की जांच करने जा रही है। इसके लिए एक हाईपॉवर जांच समिति बनाई गई है। जाहिर है पहले एक नरेटिव पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सेट किया। अब उसका लिटमस टेस्ट बीजेपी की साय सरकार करने जा रही है। जिस पर वार-पलटवार की सियासी रार छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें: Mahadev online betting app: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी संदीप फोगला गिरफ्तार 

Politics On Ram In CG:  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भांचा राम के बहाने सियासी तपिश बढ़ गई है। राम के बहाने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। इस बार राम पर लड़ाई एक आदेश के बाद शुरू हुई है। दरअसल भूपेश सरकार में बनी राम वनगमन पर्यटन परिपथ योजना की अनियमितता की जांच होगी। इसके लिए सरकार ने पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय समिति बनाई है। जो प्रदेश के 9 जिलों के 75 स्थानों में, रामवनगमन परिपथ से जुड़े हुए 137 करोड़ के विकास कार्यों की जांच करेगी। साय सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि बीजेपी राम के नाम पर वोट तो लेती है, लेकिन काम नहीं करती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Who is Sanju Nagpure? : स्वयं सहायता समूह की संजू नागपुरे शामिल होंगी दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल

Politics On Ram In CG:  कांग्रेस के आरोपों को बीजेपी ने खारिज करते हुए जमकर प्रहार किया और कांग्रेस पर रामवनगमन परिपथ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दावा किया कि- जांच के बाद सब आइने की तरह साफ हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ में भांचा राम के नाम पर कांग्रेस और बीजेपी, समय-समय पर अपने सियासी पांसे फेंकती रहती है और पॉलिटिकल माइलेज लेने में कोई कमीं नहीं छोड़ती है, लेकिन सवाल ये है कि – क्या राम वन गमन प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने में अनियमितता हुई है? और आखिर ऐन चुनावी दौर में ही राम वनगमन प्रोजेक्ट के लिए जांच समिति क्यों गठित हुई?


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.