संसद में 'INDIA' नेताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन. Image Credit : IBC24
नई दिल्ली : Winter Session of Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे और शोर-शराबे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जब किसी ना किसी मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने सामने नहीं हो। सुलह की काफी कोशिशों के बावजूद संभल हिंसा और अडाणी के मुद्दे पर आज भी संसद नहीं चली। अमेरिकी में गौतम अडाणी के खिलाफ जांच के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में इसका अनोखे अंदाज में विरोध किया।
संसद में विपक्ष और सरकार के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आडाणी के मुद्दे पर एक बार फिर संसद ठप हो गई। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद की कार्यवाही के आठवे दिन काली जैकेट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। जैकेट के पीछे लिखा था ‘मोदी-अदाणी एक हैं’ इसलिए अदाणी सेफ है।’ विपक्षी सांसदों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
Winter Session of Parliament : प्रियंका और राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और अडाणी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। अडाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच भारत में भी कराने की चुनौती दी। इंडिया गठबंधन के नेता इस मामले की JPC से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया। संसद परिसर में प्रदर्शन को नियमों के खिलाफ बताया। वहीं अडाणी के खिलाफ जांच को विदेशी साजिश।
Winter Session of Parliament : संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांगें और अडाणी मामला चर्चा में रहा। विपक्षी सांसदों का अभी जो रुख है और सरकार भी जिस तरह अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि संसद का शीतकालीन सत्र बिना चर्चा और हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा। सत्र 20 दिसंबर को खत्म हो रहा है हालांकि इसमें अभी 15 दिन बाकी हैं। उम्मीद है कि इस दौरान बैठकों और बातचीत के जरिए सुलह का कोई ना कोई रास्ता जरुर निकल लिया जाएगा।