#SarkarOnIBC24: बिहार इलेक्शन के लिए Rahul तैयार, गांधी का वार, BJP का पलटवार

Bihar Assembly Election 2025: बिहार इलेक्शन की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ है, लेकिन सियासी दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरु कर दी है।

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 11:59 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 11:59 PM IST

Bihar Assembly Election 2025 / Image Credit: IBC24

रायपुर: Bihar Assembly Election 2025: बिहार इलेक्शन की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ है, लेकिन सियासी दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरु कर दी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार दौरे पर बीजेपी पर संविधान को लेकर जमकर निशाना साधा, और ओबीसी कार्ड से लेकर तमाम मुद्दों पर बीजेपी की घेराबंदी करते नजर आए, तो बीजेपी की ओर से भी तीखा पलटवार सामने आया।

दिल्ली के दंगल के बाद साल के अंत में ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार दौरे पर रहे, यहां उन्होंने जगलाल चौधरी की जयंती में शिरकत की। इस दौरान राहुल , बीजेपी पर संविधान को लेकर जमकर बरसे। उन्होंने अपना पसंदीदा जाति जनगणना और OBC वाला कार्ड खेला और कहा कि वो देश की संस्थाओं की लीडरशिप में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग को देखना चाहते हैं। राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने RSS और बीजेपी पर संविधान को खत्म करने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: अटल विश्वास पत्र Vs जन घोषणा पत्र, नकल पर दंगल, आमने सामने आए पक्ष-विपक्ष के नेता 

Bihar Assembly Election 2025: राहुल गांधी ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा..तो बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दो टूक कह दिया कि-राहुल गांधी बिहार की जनता को भरमा नहीं पाएंगे..यहां की जनता डबल इंजन की सरकार के साथ है।

बिहार में इलेक्शन की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, संभावना है कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। बीते 20 दिन के भीतर राहुल का ये दूसरी बार बिहार आना, महागठबंधन को भी संदेश है। अगर हरियाणा और दिल्ली की तरह कांग्रेस को उचित सम्मान नहीं मिला तो वो बिहार में भी एकला चुनाव लड़ो का नारा बुलंद कर सकती है।

No products found.

Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API