#Sarkar| Photo Credit: IBC24
#Sarkar: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में चंद दिनों पहले हुई बर्फबारी ने मौसम में ठंडक घोल दी, लेकिन इसी ठंडा के बीच गुलमर्ग में आयोजित हुए एक फैशन शो ने राज्य का सियासी पारा हाई कर दिया। फैशन शो में महिला और पुरुष मॉडल्स ने बर्फ पर सेमीन्यूड होकर रैंप वॉक किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
रमजान के दौरान आयोजित हुए इस फैशन शो में मॉडल्स के पहने कपड़ों को लेकर विपक्ष राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार पर हमलावर है और विधानसभा में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। शो को जम्मू-कश्मीर की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ बताकर सरकार से जवाब की मांग की। उमर अब्दुल्ला ने भारी दबाव के बीच विधानसभा में इसकी जांच के आदेश दिए। फैशन शो एक निजी कंपनी ने आयोजित किया था जो 8 मार्च को हुआ था।
PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने गुलमर्ग फैशन शो पर कहा कि, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पर्यटन मंत्रालय उमर अब्दुल्ला के पास है और गुलमर्ग के विधायक भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हैं। उन्हें पता था कि यह कार्यक्रम चल रहा है और आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रोका, अब उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि वे FIR दर्ज कराएंगे। क्या वह रमज़ान के महीने में इसका प्रचार करना चाहते हैं? उन्हें ज़्यादा समझदार और संवेदनशील होने की ज़रूरत है।”
गुलमर्ग फैशन शो पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “वहां एक निजी पार्टी का आयोजन किया गया था, एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। मैंने जो देखा, उसके अनुसार इसे साल के किसी भी समय आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था। यह एक निजी पार्टी थी और इसमें कोई सरकारी भागीदारी नहीं थी, हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी। निर्देश दिए गए हैं कि अगर कानून के खिलाफ कुछ भी हुआ है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर जरूरी हो तो इसे पुलिस को सौंप दिया जाना चाहिए, पुलिस इसकी जांच करेगी।”