#SarkarOnIBC24: रायगढ़ और खरसिया सीट पर मची कांग्रेस में खींचतान.. टिकट को लेकर फंस रहा पेंच, आखिर कौन होगा दावेदार?.. देखें ‘सरकार’…
Sarkar On IBC24
Sarkar On IBC24: इधर कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस खेमे में दावेदारों की सांसें अटकी हुई हैं। जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस कमेटी की ओर से नामों का पैनल बनाकर भेजा गया है। खास बात ये है कि खरसिया विधानसभा से सिर्फ एक मात्र उमेश पटेल की दावेदारी है तो वहीं धरमजयगढ़ से सिर्फ दो नामों का पैनल है। इधर लैलूंगा और रायगढ़ सीट पर पांच पांच नाम पीसीसी को भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि इसी पखवाडे जारी होने वाली पहली सूची में रायगढ़ सीट का नाम आ सकता है। लिहाजा दावेदार राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली तक की दौड लगा रहे हैं।
रायगढ़ विधानसभा सीट पर ये पहला मौका है जब सिटिंग एमएलए कांग्रेस का होने के बावजूद टिकट के लिए कद्दावरों ने पूरी ताकत लगा दी है। इस सीट पर बडे चेहरों की फौज है और सभी हर हाल में टिकट पाना चाह रहे हैं। टिकट की दौड में वर्तमान विधायक प्रकाश नायक के साथ साथ सभापति जयंत ठेठवार, अनिल अग्रवाल, डा राजू अग्रवाल, शंकर अग्रवाल पूर्व महापौर जेठूराम मनहर जैसे बड़े चेहरे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी ने हालांकि 5 नामों का पैनल बनाकर पीसीसी को भेज दिया है लेकिन दावेदार फिर भी राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली तक दौड लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही जारी होने वाली कांग्रेस की पहली सूची में जिले के दो से तीन सीटों की भी घोषणा हो सकती है। ऐसे में दावेदारों की सांसें अटकी हुई है। हालांकि दावेदारों का कहना है कि उन्होंने संगठन के निर्देशानुसार स्वाभाविक दावेदारी की है। टिकट देना न देना संगठन तय करेगा। लेकिन वे कांग्रेस के लिए कार्य करने के लिए कटिबद्ध हैं।
Asia Cup 2023 : बयानों का तेजाब..रिएक्शन की आग, मर्यादा की हदें लांघना नेताओं के लिए कोई नई बात नहीं
इस बारे में जयंत ठेठवार ने कहा, वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं इसके बाद भी पीसीसी के निर्देश पर कांग्रेस कमेटी में आवेदन दिया है, मैने भी दावेदार के रुप में आवेदन दिया है जो भी निर्देश देता है पालन को तैयार हूं। अगर संगठन योग्य समझती है तो उस हिसाब से पार्टी की बात मानने को बाध्य हैं। दावेदारी किया है इसलिए तैयारी कर रहे हैं सूची की अपेक्षा नहीं है जो सूची जारी करेगी कांग्रेस हम मानने को तैयार हैं।
इधऱ कांग्रेस संगठन का कहना है कि ब्लाकों से मिले नामों के आधार पर पैनल बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पीसीसी को भेजा गया है। टिकट को लेकर अंतिम निर्णय प्रदेश संगठन करेगा। कुछ सीटों पर अधिक दावेदार हैं लेकिन संगठन सोच समझकर जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देगा। सारे मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे।
खरसिया और धरमजयगढ़ में दो नाम का पैनल गया है खरसिया में सिंगल नाम है वहां की स्थिति स्पष्ट हैं रायगढ लैलूंगा में दावेदार ज्यादा थे, ब्लाक की ओर से पांच और जिले की ओर से तीन नामों का पैनल भेजा गया है सर्वे और नाम हैं उस पर कौन कितना मैच खाता है इस संबंध में आगे बैठक होगी जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी इस पर चर्चा करेगी जल्द टिकट को लेकर निर्णय़ होगा…सरकार की योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं इसलिए हर व्यक्ति जीत व टिकट को लेकर उत्साहित हैं।

Facebook



