#SarkaronIBC24: “छत्तीसगढ़ में जासूसी को लेकर सियासी पारा हाई, मोबाइल भी सर्विलांस होने का दावा

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया..बैज के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने दावा किया कि..उनका मोबाइल भी सर्विलांस भी है..

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 12:11 AM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 12:11 AM IST

Political temperature high in Chhattisgarh , IMAGE SOURCE: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी सरकार पर एक बार फिर उनकी जासूसी करने का आरोप
  • उनके मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया

रायपुर: #SarkaronIBC24, छत्तीसगढ़ में जासूसी को लेकर सियासी पारा हाई है..पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया..बैज के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने दावा किया कि..उनका मोबाइल भी सर्विलांस भी है.. जिसपर सरकार की तरफ से जवाब आया कि.. कांग्रेस सिर्फ सरकार को बदनाम करने झूठ बोल रही है..किसी का भी फोन सर्विलांस पर नहीं है..जासूसी पर जुबानी जंग के बीच.. सच कौन बोल रहा और कौन झूठ..ये बड़ा सवाल है..

कौन करा रहा जासूसी ?
किससे इशारे पर ?
क्यों कराई जा रही ?
वाकई जारी है जासूसी ?

read more: ट्रंप प्रशासन की पूर्व सैनिक विषयक विभाग से 80,000 कर्मियों को हटाने की योजना :अंदरूनी परिपत्र

Political temperature high in Chhattisgarh , छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का आरोप है कि CM से शिकायत करने, खुद पुलिसवालों को एक्सपोज करने के बाद भी, आज भी मेरी जासूसी की जा रही…बैज का आरोप है कि, कॉलोनी के गार्ड को उनके घर आने वाली गाड़ियों के नंबर नोट करने का निर्देश है, उनके मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया है, उनके कॉल डिटेल्स पर भी नजर रखी जा रही है…बैज का आरोप है कि बलौदा बाजार में जीते जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को बलौदा बाजार कांड में फंसाने की धमकी देकर डराया जा रहा है, यहां तक की तहसीलदार-SDM भी भाजपा एजेंट की तरह काम कर रहे हैं, बैज का कहना है कि वो कांग्रेस हाई कमान को ED एक्शन और जासूसी पर डिटेल रिपोर्ट देंगे.. बैज के अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी दावा किया कि सरकार कांग्रेस नेताओं की जासूसी करा रही है..।

read more:  सावरकर मानहानि केस: लखनऊ की अदालत ने पेश न होने पर राहुल गांधी पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया

कांग्रेस नेताओँ की जासूसी के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी नेताओं ने पलटवार हमें जासूसी करवाने की क्या जरूरत है..कांग्रेस सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए आरोप लगा रही है

बैज के आरोप नए नहीं हैं, वो बीते दिनों अपने घर के बाहर बस्तर के पुलिस अफसरों को गाड़ी समेत पकड़कर उनके घऱ की रैकी के आरोप लगा चुके हैं, इसके बात उन्होंने उनकी जासूसी कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेटर लिखकर शिकायत की…अब बैज का दावा है कि वो इसकी डीटेल रिपोर्ट बना रहे हैं…सवाल ये है कि आखिर बैज की जासूसी क्यों कराई जाएगी, सवाल ये भी हैं ये कि बैज के आरोप सही हैं या फिर कोई सियासी पैंतरा है ?

ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24