नई दिल्ली : Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। लंबी माथा-पच्ची के बाद पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है। नामांकन के लिए भी अब बस एक ही दिन बचा है। जिसके चलते दावेदारों में नामांकन रैलियों और पर्चा दाखिल करने की होड़ लगी है। हरियाणा में बुधवार का दिन इसी के नाम रहा। प्रत्याशियों ने पर्चा तो भरा ही इसी बहाने अपनी ताकत भी दिखाई और जीत के बढ़-चढ़कर दावे भी किए।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : शिमला में मस्जिद विवाद पर बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां
Haryana Election 2024 : रेसलिंग की दुनिया के धुरंधरों को अपने दांव-पेंच से चित्त करने वाली विनेश फोगाट अब सियासी अखाड़े में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। विनेश कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। जुलाना विनेश फोगाट का ससुराल है। जहां नामांकन से पहले रोड शो के दौरान जुलाना की जनता ने अपनी बहू को सिर आंखों पर बिठाया। विनेश पर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई। नामांकन दाखिल करने के बाद विनेश ने साफ कर दिया कि वो सियासत में नई जरूर हैं लेकिन कुश्ती की ही तरह इसे भी बेहद गंभीरता से ले रहीं हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीफ 12 सितंबर है। जिसके एक दिन पहले विनेश की तरह कई दिग्गजों ने अपने नामांकन दाखिल किए। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया, तो बीजेपी नेता अनिल विज ने अंबाला छावनी विधानसभा सीट से पर्चा भरा। वहीं हरियाणा के कलायत में मनीष सिसोदिया आप प्रत्याशी अनुराग ढांडा की नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान हर नेता-प्रत्याशी ने जीत का दावा किया।
Haryana Election 2024 : हरियाणा के चुनावी समर में 8 अक्टूबर को जब नतीजे आएंगे तब ऊंट किस करवट बैठेगा इसका अनुमान लगाना फिलहाल किसी के बस की बात नहीं।दरअसल हरियाणा की चुनावी बिसात पर कई पार्टियां अकेले अपने दम पर ताल ठोक रही हैं।ऐसे में कौन किसके वोट काटेगा और किसे इसका नफा या नुकसान होगा। ये जानने के लिए 8 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। हालांकि इस बीच चुनावी रण में नेताओं का धुआंधार प्रचार भी देखने को मिलेगा।जिसमें हवा का रुख अपने पक्ष में मोडने का हर नेता के पास मौका होगा।