ओल्ड पेंशन स्कीम से दूर हुई भविष्य की चिंता, इन फैसलों से भी मिली सरकारी कर्मचारियों को राहत

ओल्ड पेंशन स्कीम से दूर हुई भविष्य की चिंता, Bhupesh government has implemented old pension scheme in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 11:52 PM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 12:07 PM IST

CM Bhupesh Baghel Scheme Chief Minister School Jatan Yojana

Govt Schemes: old pension scheme: रायपुर। प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही सीएम भूपेश बघेल अपने साढ़े चार सालों के कार्यकाल में भूपेश सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। खासकर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए भूपेश सरकार ने कड़े कदम उठाए। समय-समय पर तो महंगाई भत्ता बढ़ा ही, इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करके सरकारी कर्मचारियों के आने वाले भविष्य को सुरक्षित किया। इसके अलावा सरकार ने सुविधाओं में भी इजाफा किया है। तो चलिए जानते हैं सरकारी कर्मचारियों के आखिर भूपेश सरकार ने क्या बड़े फैसले लिए हैं।

पुरानी पेंशन योजना से सुरक्षित हुआ कर्मचारियों का भविष्य

छत्तीसगढ़ के लाखों सरकारी कर्मचारियों के जीवन में उस दिन बहार आई, जिस दिन सीएम भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन योजना को राज्य में फिर से बहाल करने की घोषणा की थी। मार्च 2022 को सीएम भूपेश ने पुरानी पेंशन योजना के बहाल करने का ऐलान किया था। इसके बाद इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया। सीएम भूपेश के घोषणा के बाद प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों के वेतन से हो रही 10% की कटौती को भी बंद कर दिया गया। इससे कर्मचारियों को राहत भी मिली है।

सीएम भूपेश ने कर्मचारियों के लिए लिया सकारात्मक फैसला

केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर में नई पेंशन योजना लागू की थी। इस पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को अपनी बेसिक सैलरी का 10 प्रतिशत निवेश करना होता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के प्रति सीएम भूपेश बघेल ने सकारात्मक सोचते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला लिया है। अब यहां के कर्मचारियों को पेंशन कर्मचारी की आखिरी बेसिक सैलरी और महंगाई के आंकड़ों से तय की जाएगी, ना कि कर्मचारियों के वेतन से पैसा काटा जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करके सीएम भूपेश ने 5 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की चिंता दूर कर दी। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करके इन कर्मचारियों के भविष्य को आर्थिक रुप में मजबूत किया है।

Read more: PM Modi in America: अमेरिका में चीन के साथ संबंध को लेकर ये क्या बोल गए पीएम मोदी, कहा- अमेरिका के साथ रिश्ते पहले से अधिक मजबूत

समय-समय पर बढ़ा महंगाई भत्ता

भूपेश सरकार ने न केवल पुरानी पेंशन योजना के बहाल किया बल्कि समय-समय पर महंगाई भत्ता बढ़ाकर कर्मचारियों को सौगात दी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है। सरकार इनकी वृद्धि त्योहारों के साथ साथ कई खास मौकों पर करती है। इससे कर्मचारियों को समय-समय पर आर्थिक राहत मिलती है। इससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

प्रदेश में पांच कार्य दिवस प्रणाली लागू

Govt Schemes: old pension scheme: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2022 में गणतंत्र दिवस के मौके पर बस्तर के जगदलपुर में सरकारी कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने बड़ी घोषणा की थी। पांच कार्य दिवस प्रणाली लागू करने के साथ प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है। सीएम की इस घोषणा का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया था। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संघों ने सीएम का आभार भी जताया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें