CG Pensioners DA Hike: ‘कका के राज म सियान के घलो हे पुछारी’, पेंशनर्स का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है।

CG Pensioners DA Hike: ‘कका के राज म सियान के घलो हे पुछारी’, पेंशनर्स का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

CM Bhupesh Baghel's statement for farmers

Modified Date: August 31, 2023 / 10:54 pm IST
Published Date: August 31, 2023 10:47 pm IST

Dearness allowance of pensioners: रायपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से प्रदेश के पेंशनर्स के हित में फैसले लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने इसके लिए गुरूवार 31 अगस्त को आदेश भी जारी कर दिया। सातवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ इसी जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के पश्चात अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है।

उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स की महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति आवश्यक होती है। इस संबंध में स्वीकृति जल्द प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। इसके बाद जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने का बिना किसी देरी के भूपेश सरकार ने निर्णय लिया और वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया।

मध्यप्रदेश की सहमति का था इंतज़ार

इस फैसले के पहले छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को महंगाई राहत दिए जाने को लेकर मध्यप्रदेश की सहमति का इंतज़ार किया जा रहा था, इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, घोषणा पर शीघ्र अमल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्यप्रदेश शासन को सहमति के लिए पत्र लिखा था।

 ⁠

मध्यप्रदेश शासन की सहमति के आधार पर वर्तमान में राज्य के सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को देय पेंशन पर 01 जुलाई 2023 से 38% के मान से महंगाई राहत का भुगतान किया जा रहा है। वहीं, शासन द्वारा 01 जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दिए, जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए वित्त विभाग ने 02.08.2023 को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश शासन से मध्यप्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 की धारा 49 के अंतर्गत सहमति मांगी है। छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य के मध्य पेंशनरी दायित्वों के विभाजन के लिए राज्य निर्माण के समय से ही मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 के प्रावधानों के अंतर्गत दोनों राज्यों के मध्य पेंशन राहत के भुगतान के लिए सहमति हासिल करना आवश्यक था।

पहले भी भूपेश सरकार ने लिया था बड़ा फैसला

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने पेंशनरों की बड़ी मांग पूरी की है। इसके पहले भी राज्य सरकार ने पेंशनरों का महंगाई भत्ता 5% से 10 % तक बढ़ाने का फैसला किया था, यह वृद्धि मूल पेंशन और पारिवारिक पेंशन दोनों में की गई थी। तब वित्त विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक राज्य सरकार ने मूल पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते की दर में संशोधन किया है। सातवां वेतनमान प्राप्त पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि की गई है। पहले इन्हें 12% महंगाई भत्ता मिलता था। जिसके बाद बढ़कर 17% हो गया था। वहीं छठवें वेतनमान वाले पेंशनरों का महंगाई भत्ता 10% बढ़ाया गया है। अब उनको 164% महंगाई भत्ता मिलने लगा था। अभी तक इसकी दर 154% तक ही थी। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर अक्टूबर 2021 के पेंशन से लागू हो गई थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सितंबर 2021 में ही पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में 5% वृद्धि की घोषणा की थी। वित्त विभाग इसे उसी समय अमली जामा नहीं पहना पाया। उस अवधि में भी मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 ऐसे फैसलों के लिए दोनों सरकारों की सहमति को अनिवार्य करती है। ऐसे में बिना मध्य प्रदेश की सहमति लिए महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया जा सकता था। जब मध्य प्रदेश से भी सहमति मिल गई तो पेंशनरों को अक्टूबर 2021 से ही महंगाई भत्ता बढ़ी हुई दर से देने का निर्देश जारी हुआ था।

फैसले से बुजुर्गों को मिलेगी राहत

राज्य सरकार के इस फैसले से उन बुजुर्गों को राहत मिलेगी जो कि अपनी ताउम्र प्रदेश की सेवा की थी। बुजुर्गों का पेंशन ही उनके बुढ़ापे का सहारा होता है, ऐसे में सरकार की संवेदनशीलता और ​बड़े निर्णय से ऐसे पेंशनधारियों के चे​हरे में मुस्कान बिखर गई हैं, छत्तीसगढ के लाखों पेंशनधारी यह बात कह रहे हैं कि ‘कका के राज म सियान के घलो हे पुछारी’।

read more:  ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक शुरू

read more:  Oppo Reno 11: लॉन्च से पहले लीक हो गए फीचर्स, मार्केट में गदर मचाने आ रहा ओप्पो का ये धांसू फोन, देखें पूरी डिटेल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com