Free Domestic LPG Cylinder: हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री, रक्षाबंधन से पहले भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, तेल कंपनियों के साथ हुई डील

Free Domestic LPG Cylinder: हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री, रक्षाबंधन से पहले डबल इंजन की सरकार का बड़ा फैसला, तेल कंपनियों के साथ हुई डील

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 12:45 PM IST

Free Domestic LPG Cylinder: हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री, रक्षाबंधन से पहले भाजपा सरकार का बड़ा फैसला / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • मिलेगा सालाना तीन मुफ्त सिलेंडर
  • तेल कंपनियों के साथ हुआ समझौता
  • पायलट प्रोजेक्ट से होगी शुरुआत

अमरावती: Free Domestic LPG Cylinder:  देश की जनता को राहत देने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। राहत देने वाली इन योजनाओं में कई राज्यों की सरकारों ने रसोई गैस के दाम में राहत देने का ऐलान किया है, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है। राहत देने की इस कड़ी में आंध्र प्रदेश की चंद्र बाबू नायडू सरकार ने रक्षाबंधन से पहले जनता को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। सरकार ने फैसला किया है कि अब हर गैस सिलेंडर उपभोक्ता को साल में तीन सिलेंडर फ्री में दिया जाएगा। बता दें कि सरकार ने ये फैसला सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए लिया है।

Read More: BEL Share Price: बाजार में मंदी, फिर भी चमक गया ये डिफेंस स्टॉक! 563 करोड़ के ऑर्डर ने बदल दी तस्वीर – NSE:BEL, BSE:500049 

Free Domestic LPG Cylinder:  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश की सरकार ने मुफ्त एलपीजी सिलेंडर योजना को लागू करने के लिए प्रत्यक्ष लाभार्थी हस्तांतरण (डीबीटी) प्रणाली अपनाने का फैसला किया है। डीबीटी प्रणाली को शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के एनटीआर और गुंटूर जिले में शुरू किया जाएगा। सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के परिणामों का अध्ययन करने के बाद ही इस योजना को पूरे राज्य में लागू करने का फैसला किया है।

ज्ञात हो कि आंध्र प्रदेश की सरकार ने पिछले नवंबर महीने में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही में एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। योजना के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, उपभोक्ताओं को डिस्ट्रिब्यूटर को सिलेंडर की कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि यह योजना बीपीएल कार्डधारक के लिए है।

Read More: WAR 2 Trailer: ऋतिक और जूनियर NTR के साथ दिखा कियारा का अलग अंदाज, फिल्म WAR 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज 

योजना के तहत डिस्ट्रिब्यूटर इसके लाभार्थी से बिना कोई राशि लिए सिलेंडर की आपूर्ति करेंगे। राज्य सरकार ने रसोई गैस सिलेंडरों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तेल कंपनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें प्रत्येक तिमाही में बुकिंग पूरी होने के तुरंत बाद पूरी राशि का भुगतान करने का वादा किया गया है। नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का मानना है कि मुफ्त सिलेंडर योजना के क्रियान्वयन का यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि यह पारदर्शी होगा।

साल में कितने फ्री सिलेंडर मिलेंगे और किसे मिलेंगे?

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगे। यह योजना सिर्फ बीपीएल कार्डधारकों के लिए है।

योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

लाभार्थी सिलेंडर की बुकिंग करेंगे और डीबीटी सिस्टम के तहत सरकार सीधे डिस्ट्रिब्यूटर को भुगतान करेगी। उपभोक्ता को कोई राशि नहीं देनी होगी।

योजना की शुरुआत कहां से होगी?

इस योजना की शुरुआत एनटीआर और गुंटूर जिले से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जाएगी।

तेल कंपनियों के साथ क्या समझौता हुआ है?

राज्य सरकार ने तेल कंपनियों से एमओयू साइन किया है, जिसमें तय हुआ है कि सिलेंडर बुकिंग के तुरंत बाद सरकार पूरी राशि का भुगतान करेगी।

पहले भी ऐसा कोई फैसला हुआ था क्या?

हां, पिछले साल नवंबर में भी आंध्र प्रदेश सरकार ने हर तिमाही में एक मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की थी, जिसे अब वार्षिक तीन सिलेंडर के रूप में व्यवस्थित किया गया है।