Free treatment up to Rs 5 lakh

Free treatment up to Rs 5 lakh: सरकार दे रही 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, अगर आप भी है पात्र तो जल्दी करें आवेदन

Free treatment up to Rs 5 lakh आयुष्मान योजना में मिलता है पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, पात्रता से लेकर आवेदन तक सब जानें

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2023 / 05:51 PM IST, Published Date : December 27, 2023/5:51 pm IST

Free treatment up to Rs 5 lakh: देशभर में जनता को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती है। सरकार विभिन्न योजनाओं से हर वर्ग को लाभ और सुविधा मुहैया कराती है। इनमें से कई योजनाएं केंद्र सरकार की होती है तो कई योजनाएं राज्य सरकार की होती। ऐसी ही एक लोकप्रिय योजना है आयुष्मान योजना जिसका फायदा जनता को दिया जाता है।

Free treatment up to Rs 5 lakh: इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना चलाती है, जिसमें अब कई राज्य सरकारें भी जुड़ी हैं। इसलिए योजना का नाम अब बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है। ऐसे में आप भी अगर योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आप यहां इसके बारे में विस्तार से सबकुछ जान सकते हैं।

क्या है योजना

Free treatment up to Rs 5 lakh: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अयुष्मान योजना जिसका नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ कर दिया गया है। इसके लिए पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। फिर कार्डधारकों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।

ये लोग है पात्र

Free treatment up to Rs 5 lakh: योजना के अंतर्गत जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सकता है, उनकी एक सूची सरकार की तरफ से पहले ही जारी की गई थी। इसमें वो लोग शामिल हैं जो दिहाड़ी मजदूर हैं, जो निराश्रित या फिर आदिवासी हैं या जो लोग भूमिहीन व्यक्ति हैं। साथ ही अगर किसी का मकान कच्चा है, जो निराश्रित या फिर आदिवासी हैं, जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं या जिनके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है आदि। तो ये लोग योजना के लिए पात्र माने जाते हैं।

कैसे बनवाएं कार्ड और ऐसे करें इस्तेमाल

Free treatment up to Rs 5 lakh: बात अगर आयुष्मान कार्ड बनवाने की करें, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होता है। यहीं से ये कार्ड बन जाता है। इसके बाद आपको इलाज के लिए कार्ड लेकर सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आयुष्मान हेल्प डेस्क पर जाना होता है। फिर आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिल जाता है।

ये भी पढ़ें- AICC appoints media coordinator: लोकसभा चुनाव के लिए AICC ने तय किये मीडिया समन्वयक, 24 राज्यों में की तैनाती, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti Tips: आप भी है तंगी से परेशान, आज ही छोड़ दे ये आदतें, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, जानें क्या कहती है चाणक्य निति

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें