LPG cylinder for Rs 500: 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर.. हरियाली तीज पर माताओं-बहनो को सरकार की बड़ी सौगात, 40 लाख परिवारों को सीधा फायदा..

LPG cylinder for Rs 500: 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर.. हरियाली तीज पर माताओं-बहनो को सरकार की बड़ी सौगात, 40 लाख परिवारों को सीधा फायदा

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 04:49 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 04:51 PM IST

Government will Provide LPG cylinder for Rs 500

Government will Provide LPG cylinder for Rs 500: चंडीगढ़। आम भारतीय परिवार आज महंगाई जैसे समस्यायों से जूझ रहा हैं। ऐसे में वह सरकार की तरफ राहत के लिए टकटकी लगाए हुए देख रहा हैं। उन्हें उम्मीद हैं कि सरकार इस महंगाई को करने किसी तरह के ठोस कदम उठाएगी और बड़े फैसले लेगी।

Vinesh Phogat News : विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद आया बड़ा फैसला, सपोर्ट स्‍टाफ पर बैठेगी जांच कमिटी 

PM Ujjawal Yojana Latest Update

वही हरियाणा की सरकार ने इस दिशा में बड़ा ले लिया हैं। उन्होंने हरियाली तीज पर महिलाओं और बहनों को राहत देते हुए उनके लिए महज 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर मुहैय्या कराये जाने का ऐलान किया है।

Government will Provide LPG cylinder for Rs 500: हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बाहनों को अब गैस सिलेंडर महज 500 रुपये में मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का फायदा राज्य के 46 लाख परिवारों को होगी, जो कि पूरे साल में 1.80 लाख से भी कम रुपये हासिल कर पाते हैं।

Aaj Sona-Chandi ka Latest Bhav : रक्षाबंधन से पहले फिर गिरे सोने-चांदी के भाव, यहां देखें आज के लेटेस्ट रेट

Big announcement of Haryana government

बता दें कि इसी साल मार्च में पूर्व सीएम मनोहल लाल खट्टर ने अपनी सरकार चलाई थी और उनके बाद यह पद सीएम नायब सिंह सैनी संभाल रहे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर घर में गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

new rules for gas cylinder,gas cylinder,gas cylinders for 500 rupees,lpg gas cylinder price,lpg cylinder,new rules for gas cylinder in telangana,lpg gas cylinder,rs 500 gas cylinder,gas cylinder price,lpg cylinder price,gas cylinders at rs 500,gas cylinders 500 rupees,cylinder at rs 500 in telangana,lpg cylinder for just rs 500,lpg gas cylinder for 500,500 gas cylinder in telangana,new rules of 500 rs gas cylinder,new rules for rs 500 gas cylinder