Samajik Suraksha Pension: 4 लाख पेंशनभोगियों को नहीं मिलेगा पेंशन, डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आते ही लिया एक्शन

Samajik Suraksha Pension: 4 लाख पेंशनभोगियों को नहीं मिलेगा पेंशन, डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आते ही लिया एक्शन

Samajik Suraksha Pension: 4 लाख पेंशनभोगियों को नहीं मिलेगा पेंशन, डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आते ही लिया एक्शन
Modified Date: January 5, 2024 / 04:07 pm IST
Published Date: January 5, 2024 4:07 pm IST

नई दिल्ली: Samajik Suraksha Pension प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के बाद प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ताबड़तोड़ काम कर रही है। वर्तमान सरकार ने पुरानी सरकार की कई व्यवस्थाओं को बदलकर रख दिया है। वहीं, सरकार आगामी दिनों में कई योजनाओं को बंद करने का विचार कर रही है, जिस पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। ताबड़तोड़ एक्शन की इस कड़ी में खबर आ रही है कि सरकार ने 4 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

Read More: Harda News: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, इतने लाख रुपए बकाया होने का नोटिस किया जारी, 6 उपभोक्ताओं के परिसर किए सील

Samajik Suraksha Pension मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन का भुगतान किया जा रहा था। लेकिन हाल ही में SSP एप के जरिए पेंशन में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसके बाद से सरकार ने पेंशन बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने अब 4 लाख पेंशनधारियों की पेंशन रोक दी है।

 ⁠

Read More: Husband wants to divorce wife : पत्नी के छोटे कद की वजह से पति देना चाहता है तलाक, कहता है- ‘मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट’ 

जांच में पता चला है कि 1,13,000 ऐसे लोगों को भी पेंशन मिल रही है जो राजस्थान के हैं ही नहीं. धांधली सामने आने के बाद इन लोगों की पेंशन बंद कर दी गई। साथ ही 34,444 सरकारी कर्मचारियों के परिजनों की पेंशन भी बंद कर दी गई है। राजस्थान में 4729 सरकारी कर्मचारी खुद इस योजना का फायदा ले रहे थे। इसके साथ ही 93,376 डुप्लीकेट पेंशनर्स, 3210 के पास जनाधार कार्ड नहीं था, ऐसे में इन सभी की पेंशन तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। सामाजिक न्याय के सचिव समित शर्मा की पहल पर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही छात्रवृति योजनाओं में संस्थाओं द्वारा बरती जा रही अनियमिताओं के मामले में भी सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। गुरुवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ.समित शर्मा की अध्यक्षता में हुई विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में इसके निर्देश दिए गए।

Read More: BJP MLA Passes Away : दिग्गज भाजपा विधायक का निधन, राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रवृति योजनाओं में हुए कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट कॉलेजों और प्राइवेट आईटीआई द्वारा अनियमितताएं कर जो छात्रवृत्ति ली गई, उनकी रिकवरी करवाएं और रिकवरी नहीं होने पर दोषी संस्थान/विद्यार्थी के खिलाफ FIR दर्ज कराएं।

Read More: ABVP Protest: ABVP के छात्रों ने पीजी कॉलेज में की तालाबंदी, छात्रवृत्ति योजना बंद होने का जता रहे विरोध 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"