Ladli Behna Yojana 28th Installment Update || Image- IBC24 News File
Ladli Behna Yojana 28th Installment Update: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज झाबुआ जिले के पेटलावद से प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 15 सौ 41 करोड़ रुपये की राशि डालेंगे। यह लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त होगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में 345 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 53.48 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये का सिंगल क्लिक से अंतरण किया जाएगा।
Ladli Behna Yojana 28th Installment Update: उज्ज्वला योजना के तहत 31 लाख से अधिक बहनों के खातों में 450 रुपये प्रति बहन की राशि डाली जाएगी। गैस रिफिल के लिए 48 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांसफर भी सिंगल क्लिक से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को ₹1541 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण
🗓️ 12 सितंबर, 2025
📍 पेटलावद, #झाबुआ @DrMohanYadav51 #लाड़ली_बहना#JansamparkMP pic.twitter.com/UVZ2WOL32H— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) September 12, 2025