Pension Increase latest News: पेंशन हुई दोगुनी.. 7 की जगह मिलेंगे 14 हजार रुपये, पांच लाख रु. तक का मेडिकल बीमा भी, इस राज्य ने दी सौगात..

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण को लागू करने वाला झारखंड एकमात्र राज्य है और यह पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करने जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 10:43 PM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 10:43 PM IST

Pension of advocates doubled in Jharkhand : रांची। झारखंड की प्रदेश सरकार ने राज्य के वकीलों को पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा देने का फैसला किया है। इससे राज्य के करीब 30 हजार वकीलों को लाभ मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।

Read More: Dongargarh Ropeway News: देवीभक्तों के लिए खुशखबरी.. डोंगरगढ़ में शुरू हुआ रोपवे का संचालन, नवरात्रि की तैयारी में जुटा प्रशासन और ट्रस्ट

पेंशन हुई दोगुनी

कैबिनेट ने 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के अधिवक्ताओं की पेंशन 7000 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। कैबिनेट ने नए नामांकित अधिवक्ताओं को हर महीने पांच हजार रुपये वजीफा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

Pension of advocates doubled in Jharkhand : महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण को लागू करने वाला झारखंड एकमात्र राज्य है और यह पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम करने जा रहा है। बता दें कि जनवरी 2023 में मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के लिए दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ शुरू करने की योजना की घोषणा की थी।

Read Also: Ajit Doval Russia Visit: NSA अजीत डोभाल जाएंगे रूस, शांति वार्ता में लेंगे हिस्सा, यूक्रेन से करवाएंगे सुलह

Pension of advocates doubled in Jharkhand : उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जुलाई में झारखंड हाईकोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों से वकील समुदाय को बीमा लाभ देने का आग्रह किया, जिससे इन कल्याणकारी पहलों की आवश्यकता पर और अधिक प्रकाश डाला गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp