PM Kisan Yojana Latest Update/Image Credit: IBC24 File
PM Kisan Yojana Latest Update: केंद्र सरकार द्वारा सभी वर्गों से लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। खासतौर पर किसानों के लिए सरकार हमेशा आगे रहती है। ऐसे में बात करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तो किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि, देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये रकम तीन किस्तों के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अभी तक कुल 19वीं किस्त भेजी जा चुकी है। ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। माना जा रहा है कि जून में अगली किस्त के 2 हजार रुपए आपके खाते में आ सकते हैं। अगर आप लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
कैसे चेक करें लिस्ट में नाम
ई-केवाईसी जरूरी
किसान योजना में लाभ ले रहे सभी किसानों को भारत सरकार की ओर से ई-केवाईसी करवाने के लिए अपील की जा रही। ध्यान दें कि, अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इतना ही नहीं अगर आपको 19वीं किस्त की राशि का लाभ भी नहीं मिल पाया है तो इसके पीछे भी ई-केवाईसी है। ऐसे में लाभार्थियों को 31 मई 2025 तक E-KYC करवाना बहुत जरूरी है। ध्यान रहे जो भी किसानE-KYC नहीं करवाएंगे योजना से उनका नाम कट जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन ही E-KYC की प्रकिया को पूरा किया जा सकता है।