Mahtari Vandana Yojana Online Apply: खुल गया महतारी वंदन योजना का पोर्टल.. 15 अगस्त से फिर शुरू होने जा रहा आवेदन, जानें कहाँ जमा होंगे फॉर्म

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 12:28 PM IST

Mahtari Vandana Yojana Re-application | image- AI Generated

HIGHLIGHTS
  • बस्तर संभाग की छूटी महिलाओं को पुनः आवेदन का मौका।
  • 15 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा आवेदन अभियान।
  • पात्र महिलाओं को हर माह मिलेंगे एक हजार रुपये।

Mahtari Vandana Yojana Online Apply: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लम्बे वक़्त से फिर से आवेदन के इंतज़ार में बैठी महिलाओं के लिए पोर्टल खोला जा रहा है, यानी उन्हें आवेदन का मौका दिया अजा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ महतारी वंदन के लिए आवेदन की शुरुआत 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगी और आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगी। हालांकि यह आवेदन सिर्फ बस्तर जिले के लिए ही होगा।

READ MORE: Govt Duty Tour Allowance Increase: सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में इजाफा.. 15 अगस्त से पहले मिली बड़ी सौगात, अब इतना मिलेगा टीए

Mahtari Vandana Yojana के लिए बस्तर संभाग में पुनः आवेदन

सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए फिर से आवेदन करने का मौका बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दिया जाएगा। यानी इसका फायदा दुसरे संभाग या जिले की महिलाओं को फ़िलहाल नहीं मिलेगा।

Mahtari Vandana Yojana के लिए 15 अगस्त से आवेदन की शुरुआत

Mahtari Vandana Yojana Online Apply: रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत होगी जोकि इसी महीने के 31 अगस्त तक जारी रहेगा। फॉर्म जमा कराये जाने के बाद एक सितम्बर से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जबकि बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिए जायेंगे। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि, अक्टूबर महीने से नए पात्र आवेदकों के बैंक खातों में पैसे आने शुरू हो जायेंगे। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि, बाकी क्षेत्रों की छूटी हुई महिलाओं के आवेदन कब लिए जाएंगे?

क्या है Mahtari Vandana Yojana?

छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

Mahtari Vandana Yojana योजना का उद्देश्य क्या हैं?

1. महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।

2. महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना।

3. परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।

Mahtari Vandana Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

1. आधार कार्ड
2. UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर

READ ALSO: Indepedence Day 2025: 15 अगस्त पर निगम क्षेत्र में नहीं बिकेगा मांस-मटन.. ओवैसी ने पूछा, ‘मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने के बीच क्या संबंध है?’

Mahtari Vandana Yojana के लिए आवेदन पूर्व तैयारियां

1. व्यक्तिगत बैंक खाता
2. महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
3. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
4. महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

1. प्रश्न: महतारी वंदना योजना के लिए पुनः आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं?

उत्तर: महतारी वंदना योजना के लिए पुनः आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त 2025 तक चलेगी। यह आवेदन प्रक्रिया केवल बस्तर संभाग के छूटी हुई महिलाओं के लिए होगी।

2. प्रश्न: क्या यह आवेदन प्रक्रिया पूरे छत्तीसगढ़ के लिए है?

उत्तर: नहीं, यह पुनः आवेदन फिलहाल सिर्फ बस्तर संभाग के लिए है, विशेषकर उन गांवों की महिलाओं के लिए जो पहले आवेदन नहीं कर पाईं थीं। अन्य जिलों के लिए आवेदन की जानकारी बाद में दी जाएगी।

3. प्रश्न: योजना के लिए आवश्यक मुख्य दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

उत्तर: महतारी वंदना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं: महिला का आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी फोटो आईडी बैंक खाता, जो महिला के नाम से हो (संयुक्त खाता मान्य नहीं) बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी सक्षम होना चाहिए सक्रिय मोबाइल नंबर, जो बैंक खाते से जुड़ा हो