PM E-DRIVE Yojana: क्या है पीएम ई-ड्राइव योजना, सरकार दे रही इन गाड़ियों पर सब्सिडी

PM E-DRIVE Yojana: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट योजना (PM E-DRIVE Yojana) मंजूर की

PM E-DRIVE Yojana: क्या है पीएम ई-ड्राइव योजना, सरकार दे रही इन गाड़ियों पर सब्सिडी

PM E-DRIVE Yojana

Modified Date: September 22, 2024 / 09:57 pm IST
Published Date: September 22, 2024 9:56 pm IST

नई दिल्ली : PM E-DRIVE Yojana: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट योजना (PM E-DRIVE Yojana) मंजूर की है। इस योजना के तहत स्थानीय स्तर पर ईवी उपकरणों का विनिर्माण बढ़ाने का कार्यक्रम होगा. पीएम ई-ड्राइव योजना फेम योजना की जगह लेगी। सरकार ने इस योजना के लिए 10,900 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत देश में ईवी उपकरणों का विनिर्माण बढ़ाने के लिए चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Indian Model Sexy Video: सोशल मीडिया में गर्दे उड़ा रहा है मॉडल का ये सेक्सी वीडियो, बिकिनी लुक देख आहें भरने लगे फैंस 

स्थानीय ईवी विनिर्माण को दिया जाएगा बढ़ावा

PM E-DRIVE Yojana: योजना के तहत स्थानीय स्तर पर उपकरण खरीदने वाले ईवी निर्माताओं को घरेलू मूल्य संवर्धन की आवश्यकता के बिना वित्तीय सहायता मिलेगी। सब्सिडी पाने के लिए ईवी उपकरणों के पुर्जों को स्थानीय स्तर पर असेंबल करना होगा। हालांकि, आपूर्तिकर्ता पुर्जों का आयात कर सकते हैं।

 ⁠

रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पीएमपी के तहत स्थानीय ईवी विनिर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत सब्सिडी पाने के लिए कंपनियों को योजना की अधिसूचना के छह महीने के भीतर पीएमपी के नियमों का पालन करना होगा। आगे कहा गया कि सब्सिडी पाने वाली कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ईवी उपकरण का निर्माण भारत में ही हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025-26 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए वित्तीय सहायता घटाकर 5,000 रुपए प्रति वाहन कर दी जाएगी और तिपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी घटाकर 25,000 रुपए प्रति वाहन कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस सरकार ऋण लेती है.. सोनिया गांधी को दे देती है, कंगना रनौत का बड़ा बयान 

PM E-DRIVE Yojana: रिपोर्ट में एक अन्य अधिकारी ने कहा कि, ईवी उपकरण आपूर्ति करने वाली कंपनी की विनिर्माण सुविधा का साल में दो बार निरीक्षण किया जाएगा, ताकि सब्सिडी का दुरुपयोग न हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.