satta matka: यहां चल रहा सट्टे का खुलेआम कालाबाजारी, मेहनत की कमाई चढ़ रही सटोरियों की भेंट

Fix Fix Fix Satta Nambar: satta matka: यहां चल रहा सट्टे का खुलेआम कालाबाजारी, मेहनत की कमाई चढ़ रही सटोरियों की भेंट

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 11:00 AM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 11:00 AM IST

Fix Fix Fix Satta Nambar: कटनी। पुलिस की नजरों से बच बचाकर बीच बाजार गोलबाजार मे सट्टा संचालित हो रहा है। ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार अवैध कारोबार हो रहा है मानो कानून का कोई खौफ ही नहीं रह गया है। जल्दी दौलत की चाह में लोग अपनी मेहनत की कमाई सटोरियों की भेंट चढ़ा रहे हैं। सट्टा खिलाने वाले सहित पट्टी काटने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्होंने सारी हद पार करते हुए कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर गोलबाजार मे बने मार्केट कें ऊपर छत पर खुले आम सट्टा लिखने के लिए खुल्ला दों सें तीन पेटी काउंटर खोल दिया है। ताकि अब सट्टा लिखाने वालों को परेशान होकर कही भटकना न पड़े।

Read more: Apaar ID for Student: अब देशभर के स्टूडेंट्स की होगी यूनिक पहचान, जरूरी होगा ये अपार कार्ड, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन… 

हाल ही में गोलबाजार मार्केट कें ऊपर छत पर सट्टा लिखने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मेन मार्केट में तीन लोगों कें द्वारा बिना किसी डर के खुलेआम सट्टे की पर्ची काटते नजर आ रहे हैं। जिसमें एक व्यक्ति पर्ची काट रहा हैं और दों लोग आराम फर्मा रहे हैं। सट्टा खेलने वाले लोग अब सीधे मार्केट की छत मे जाने कें लिए बनी दोनों तरफ की सीढ़ियों सें चढ़कर अंको का खेल लिखवा रहे है। रोजाना इस काउंटर पर हजारों का सट्टा लिखा जा रहा है। ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण अवैध करोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Read more: Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा होगी महादेव की कृपा, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त 

Fix Fix Fix Satta Nambar: इसके अलावा भी शहर में कई स्थान ऐसे है जहां यह काला कारोबार खुलेआम चल रहा है। ज्यादातर युवाओं को सट्टा लगाते देखा जा सकता हैं सट्टा पट्टी काटकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं। वही सट्टा के हिसाब किताब की जगह बार बार बदल कर प्रमुख खाईवाल अपनी होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैं।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp